प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर कॉलेज छात्रा को पीटने वाला गिरफ्तार
बनगांव थाना के नील दर्पण इलाके में प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर कॉलेज की एक छात्रा की पिटाई करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है
बनगांव. बनगांव थाना के नील दर्पण इलाके में प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर कॉलेज की एक छात्रा की पिटाई करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी का नाम उत्पल बंद्योपाध्याय है. वह मुंबई का रहनेवाला है. यहां किराये के घर में एक रिश्तेदार के यहां रहता है. आरोप है कि द्वितीय वर्ष की छात्रा से कुछ दिनों पहले उसकी मुलाकात हुई थी. युवक ने उसे दो बार प्रपोज किया था, लेकिन युवती मना कर दी थी, इसके बाद गुरुवार को ट्यूशन जाते समय उक्त इलाके में युवक ने युवती पर हमला कर उसकी पिटाई कर दी. शिकायत के बाद शुक्रवार रात को ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है