काले बैज में कार्निवल ड्यूटी पर आना डॉक्टर को पड़ा महंगा
हड़ताल में शामिल चिकित्सक अपनी बांह पर काला बैज पहनकर आरजी कर मामले को लेकर जूनियर डाॅक्टरों के आंदोलन का समर्थन जताया.
कोलकाता. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) मुख्यालय जूनियर डॉक्टर्स नेटवर्क की ओर से मंगलवार को देशभर के मेडिकल कॉलेजों में 12 घंटे की सांकेतिक भूख हड़ताल का आह्वान किया गया था. हड़ताल में शामिल चिकित्सक अपनी बांह पर काला बैज पहनकर आरजी कर मामले को लेकर जूनियर डाॅक्टरों के आंदोलन का समर्थन जताया. इस दिन महानगर के रेड रोड में हुए दुर्गा पूजा कार्निवल के दौरान मेडिकल कैंप में काला बैज पहनकर ड्यूटी पर आना एक चिकित्सक को भारी पड़ गया. बताया जा रहा है कि कोलकाता नगर निगम के चिकित्सक तपोब्रत राय को काला बैच पहनकर ड्यूटी पर आने पर पुलिस ने हिरासत में लिया और उन्हें मैदान थाने ले जाया गया. उक्त घटना को लेकर आंदोलनरत जूनियर डॉक्टरों ने भी विरोध जताया. इधर, कुछ घंटों बाद राय को थाने से जाने की इजाजत मिल गयी. घटना को लेकर राय ने कहा कि उन्हें थाना क्यों ले जाया गया, कारण बार-बार पूछने पर भी पुलिस की ओर से कोई सटीक उत्तर नहीं दिया गया. मामले को लेकर पुलिस का वक्तव्य नहीं मिल पाया है. उक्त घटना को लेकर चिकित्सकों का एक समूह सोमवार की शाम मैदान थाना के समक्ष जुटा और प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान चिकित्सक घटना को लेकर पुलिस से माफी मांगने की मांग कर रहे थे. सुरक्षा के लिए थाना के समक्ष भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है