मेट्रो ः 40 साल पूरे होने पर स्मारक स्मार्ट कार्ड जारी

मेट्रो रेलवे, कोलकाता 24 अक्तूबर को अपनी सेवा के 40 साल पूरे करने जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 1:17 AM
an image

18-24 अक्तूबर तक आयोजित होंगे तरह तरह के कार्यक्रम संवाददाता, कोलकाता मेट्रो रेलवे, कोलकाता 24 अक्तूबर को अपनी सेवा के 40 साल पूरे करने जा रही है. इस गौरवपूर्ण उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए मेट्रो रेलवे ने सप्ताहव्यापी कार्यक्रम की योजना बनायी है, जिसकी शुरुआत शुक्रवार को हुई. मालूम रहे कि 24 अक्टूबर, 1984 को भारत की पहली मेट्रो सेवा कोलकाता में शुरू हुई थी. मेट्रो भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मेट्रो रेलवे के जीएम पी उदय कुमार रेड्डी ने कोलकाता मेट्रो के बारे में जानकारी दी और कोलकाता मेट्रो का एक स्मारक स्मार्ट कार्ड व नया लोगो भी जारी किया. यह कार्ड जल्द ही सभी काउंटरों पर उपलब्ध हो जायेगा. उन्होंने बताया कि कोलकाता मेट्रो के 40 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में 18-24 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें हेरिटेज वाक, प्रदर्शनी, विभिन्न प्रतियोगिताएं, वाकथान, पुरानी नॉन-एसी रेक को चलाना, सांस्कृतिक संध्या आदि शामिल है. मेट्रो की इस यात्रा पर तीन विशेष लघु फिल्में भी बनायी गयी हैं, जिनमें दैनिक यात्रियों से लेकर मशहूर हस्तियों ने कोलकाता मेट्रो के बारे में अपने विचार साझा किये हैं. जीएम ने बताया कि कोलकाता मेट्रो ने किस तरह यहां की परिवहन व्यवस्था को बदल दिया. एस्प्लेनेड-सियालदह शाखा के काम में बरती जा रही है पूरी सावधानी ईस्ट-वेस्ट मेट्रो परियोजना के तहत एस्प्लेनेड-सियालदह शाखा का काम पूरा होने के बारे में पत्रकारों के पूछे जाने पर जीएम ने कहा कि इस शाखा में हमलोग काफी सावधानी बरत रहे हैं. काम कब तक पूरा होगा, यह बता पाना अभी संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि बहूबाजार अंचल में काफी जटिलताएं सामने आ रही हैं. हालांकि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है, लेकिन बार-बार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मालूम रहे कि पिछले दिनों ही फिर से बहूबाजार में अंडरग्राउंड का काम करने के दौरान कई घरों में फिर से दरारें हो गयी थीं. 2025 के अंत तक 90 किमी में हो जायेगा मेट्रो नेटवर्क का विस्तार

जीएम ने इस अवसर पर कोलकाता मेट्रो के विकास और इसके भविष्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कैसे यह कोलकाता जैसे शहर में मास रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम (एमआरटीएस) की आवश्यकता को पूरा करने में सफल रही है. उन्होंने कहा कि कोलकाता मेट्रो का नेटवर्क वर्तमान में 60 किलोमीटर तक है. उन्होंने कहा कि सभी लंबित परियोजनाओं के काम ने हाल के दिनों में गति पकड़ी है और इन परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए पर्याप्त धन उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि दिसंबर, 2025 तक कोलकाता मेट्रो नेटवर्क का विस्तार 90 किलोमीटर तक हो जायेगा और 2027 तक 130 किलोमीटर. जीएम ने कहा कि मेट्रो रेलवे की योजना, दिसंबर 2025 तक न्यू गरिया और नोआपाड़ा, दोनों तरफ से एयरपोर्ट से जुड़ने की भी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version