दुष्कर्म की धमकी पर पश्चिम बंगाल बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान

तृणमूल कांग्रेस के एक कद्दावर नेता की बेटी के साथ दुष्कर्म की धमकी देने का वीडियो वायरल हुआ है. इसे लेकर पश्चिम बंगाल बाल अधिकार संरक्षण आयोग (डब्ल्यूबीसीपीसीआर) ने स्वत: संज्ञान लिया है और इस घटना की निंदा करते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की सिफारिश की है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 2:06 AM
an image

घटना की निंदा करते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की सिफारिश की

संवाददाता, कोलकातातृणमूल कांग्रेस के एक कद्दावर नेता की बेटी के साथ दुष्कर्म की धमकी देने का वीडियो वायरल हुआ है. इसे लेकर पश्चिम बंगाल बाल अधिकार संरक्षण आयोग (डब्ल्यूबीसीपीसीआर) ने स्वत: संज्ञान लिया है और इस घटना की निंदा करते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की सिफारिश की है. कोलकाता में एक सरकारी अस्पताल में महिला चिकित्सक से दुष्कर्म व हत्या के विरोध में हुए प्रदर्शनों के दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया था. प्रदर्शन में आये एक शख्स ने कद्दावर नेता की बेटी के साथ दुष्कर्म करने की धमकी दी और कहा कि इस काम को अंजाम देने वाले को 10 करोड़ का इनाम दिया जायेगा. इस घटना पर पश्चिम बंगाल बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कहा है कि हिसाब बराबर करने के लिए दुष्कर्म की बात कही जा रही है, ये खतरनाक मैसेज है. डब्ल्यूबीसीपीसीआर ने कहा कि जिस शख्स ने यह अभद्र टिप्पणी की है, उसका इरादा एक नाबालिग लड़की की गरिमा को ठेस पहुंचाना और उसकी सुरक्षा को खतरे में डालना है. पुलिस को पोक्सो, जुवेनाइल जस्टिस एक्ट और यूएन कन्वेंशन ऑन राइट्स ऑफ ए चाइल्ड के तहत कार्रवाई करनी चाहिये.

डब्ल्यूबीसीपीसीआर ने ये भी कहा कि पूरा राज्य आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक डॉक्टर की दुखद हत्या से दुखी है. इस बीच, हिसाब बराबर करने के लिए एक और दुष्कर्म की मांग करना स्पष्ट रूप से कानून का उल्लंघन है.

सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने भी की घटना की निंदा

तृणमूल के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ”” ब्रायन ने कहा कि आप अपनी गंदी चालों से राजनीतिक रूप से लड़िए. आपने ऐसा पहले भी किया है, लेकिन आज तो सारी हदें ही पार कर दी. बच्चों को धमकाना बंद कीजिए. अपने निम्नस्तरीय शब्दों से हमारे राष्ट्रीय महासचिव की बेटी को धमकाने वाले के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. इसे बंद कीजिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version