जयनगर की घटना को लेकर अग्निमित्रा दीप्सिता व मीनाक्षी के खिलाफ शिकायत दर्ज
दक्षिण 24 परगना के जयनगर में एक नाबालिग से दुष्कर्म एवं उसकी हत्या करने की घटना के बाद पीड़िता के शव को संरक्षित करने की मांग पर गत शनिवार को वाममोर्चा एवं भाजपा की तरफ से शनिवार की शाम कांटापुकुर मुर्दाघर के पास विरोध प्रदर्शन किया गया था.
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के जयनगर में एक नाबालिग से दुष्कर्म एवं उसकी हत्या करने की घटना के बाद पीड़िता के शव को संरक्षित करने की मांग पर गत शनिवार को वाममोर्चा एवं भाजपा की तरफ से शनिवार की शाम कांटापुकुर मुर्दाघर के पास विरोध प्रदर्शन किया गया था. इस घटना के बाद कोलकाता पुलिस ने साउथ पोर्ट थाने में दो मामले दर्ज किये हैं. पहला मामला आइसी बारुईपुर की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है. दूसरा मामला साउथ पोर्ट थाने की पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेकर मामला दर्ज किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस को काम में बाधा डालने और परेशान करने के कारण उक्त मामला दर्ज किया गया है. पुलिस की तरफ से जिनके नाम पर मामला दर्ज किया गया है, उनमें प्रमुख नेताओं में अग्निमित्रा पॉल, प्रियंका टिबड़ेवाल, दिप्सिता धर, मीनाक्षी मुखोपाध्याय के नाम शामिल हैं.
गौरतलब है कि तीसरी कक्षा की छात्रा ट्यूशन से घर लौटते समय लापता हो गयी थी. पुलिस को इसकी सूचना दी गयी थी. आरोप है कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई नहीं की. इसके बाद तालाब से नाबालिग का शव बरामद किया गया. उसके साथ रेप और हत्या का आरोप लगाया गया था. जिसके बाद से इलाके में लोग काफी गुस्से में हैं. घटना की सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया. इस घटना के बाद शव को संरक्षित करने की मांग को लेकर वामपंथी-भाजपा ने शनिवार शाम को कांटापुकुर मुर्दाघर के सामने विरोध प्रदर्शन किया था. उनकी पुलिस से बहस हो गयी, जिसके बाद अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है