बैनर फाड़ने को लेकर थाने में शिकायत दर्ज
बाली म्यूनिसिपल ग्राउंड में आयोजित 36वां जिला पुस्तक मेले से संबंधित एक बैनर को फाड़ने का मामला सामने आया है.
हावड़ा. बाली म्यूनिसिपल ग्राउंड में आयोजित 36वां जिला पुस्तक मेले से संबंधित एक बैनर को फाड़ने का मामला सामने आया है. इस घटना को लेकर बेलूड़ थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. शिकायतकर्ता व पेशे से वकील राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मेले के प्रचार के लिए बाली, बेलूड़ और लिलुआ अंचल में कई बैनर लगाये गये हैं. बैनर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और विधायक डॉ राणा चटर्जी की तस्वीर है. इसी क्रम में लिलुआ रेलवे कॉलोनी के बड़ा गेट के पास भी एक बैनर लगाया गया था, जिसे फाड़ दिया गया. उन्होंने कहा कि यह जान-बूझकर किया गया है. श्री सिंह ने पुलिस से गुजारिश की है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की शिनाख्त कर उसे गिरफ्तार करे. यह मेला 14 जनवरी तक चलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है