पालतू कुत्ते को लेकर थाने में की शिकायत
आर्थिक कारणों से उन्होंने अपने मकान के दूसरे मंजिल का हिस्सा कुछ साल पहले राधारानी दास नामक महिला के परिवार को बेच दिया था.
हुगली. कोन्नगर के बाटा मोड़ इलाके में एक पालतू कुत्ते को लेकर दो मकान मालिकों के बीच विवाद गहरा गया. कुत्ते को मारने की धमकी मिलने पर उसके मालिक ने पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी और अपने पालतू कुत्ते को लेकर सीधे थाने पहुंच गये.
क्या है पूरा मामला? स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कोन्ननगर बाटा के पास क्राइपर रोड इलाके में पात्रा परिवार का घर है. आर्थिक कारणों से उन्होंने अपने मकान के दूसरे मंजिल का हिस्सा कुछ साल पहले राधारानी दास नामक महिला के परिवार को बेच दिया था. उस समय तक सबकुछ सामान्य था, लेकिन पिछले एक साल से विवाद बढ़ने लगा, जिसका कारण बना पालतू कुत्ता. पात्रा दंपती के घर में दो पालतू कुत्ते हैं. इसे लेकर दोनों परिवारों के बीच लगातार बहस होती रहती है. आरोप है कि दूसरे पक्ष की ओर से कुत्तों को घर में रखने पर ऐतराज जताया जाने लगा और यहां तक कि उन्हें मारकर फेंक देने की धमकी दी गयी. इस धमकी से चिंतित होकर पात्रा दंपती अपने पालतू कुत्ते को लेकर सीधे पुलिस थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करायी.
पुलिस मामले की जांच में जुटीइस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है. अब देखना होगा कि पालतू कुत्ते को लेकर हुए इस विवाद का समाधान क्या निकलता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है