20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोटरों को प्रभावित करने के लिए केंद्रीय बल का प्रयोग : तृणमूल

राज्य की छह विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के पहले तृणमूल कांग्रेस के सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने नयी दिल्ली स्थित चुनाव आयोग कार्यालय में शिकायत पत्र सौंपा. इनमें राज्य के छह विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव में निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की गयी. शिकायत पत्र में तृणमूल की ओर से यह भी कहा गया कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ सुकांत मजूमदार का विवादित बयान और राज्य में केंद्रीय बलों की तैनाती चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर सकता है. उनका आरोप है कि राज्य में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए केंद्रीय बल का इस्तेमाल हो रहा है.

कोलकाता.

राज्य की छह विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के पहले तृणमूल कांग्रेस के सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने नयी दिल्ली स्थित चुनाव आयोग कार्यालय में शिकायत पत्र सौंपा. इनमें राज्य के छह विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव में निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की गयी. शिकायत पत्र में तृणमूल की ओर से यह भी कहा गया कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ सुकांत मजूमदार का विवादित बयान और राज्य में केंद्रीय बलों की तैनाती चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर सकता है. उनका आरोप है कि राज्य में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए केंद्रीय बल का इस्तेमाल हो रहा है. तृणमूल सांसदों के प्रतिनिधिमंडल में सुदीप बंद्योपाध्याय, डेरेक ओ ब्रायन, कीर्ति आजाद, सुष्मिता देव और साकेत गोखले शामिल रहे.

तृणमूल प्रतिनिधिमंडल ने आयोग को शिकायत पत्र सौंपा, जिनमें राज्य के छह विधानसभा क्षेत्रों में 13 नवंबर को निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की गयी. तृणमूल सांसदों ने शिकायत पत्र सौंपने के बाद पत्रकारों से कहा : पांच सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आगोय में दो शिकायतें दर्ज करायी हैं. चुनाव आयोग के नियमों में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि केंद्रीय बलों के साथ राज्य पुलिस पुलिस के प्रतिनिधि भी होने चाहिए. हालांकि, इन उपचुनावों में हम जो देख रहे हैं, वह यह है कि केंद्रीय बल पश्चिम बंगाल में भाजपा नेताओं के साथ समन्वय कर रहे हैं और भाजपा मतदाताओं को पार्टी का समर्थन करने के लिए प्रभावित कर रहे हैं.

तालडांगरा में एक कार्यक्रम के दौरान पश्चिम बंगाल पुलिस के खिलाफ भाजपा नेता मजूमदार की कथित टिप्पणी पर सांसद सुष्मिता देव ने कहा : भाजपा राष्ट्रवाद की बात करती है, लेकिन उनके केंद्रीय मंत्री (सुकांत मजूमदार) राज्य पुलिस की वर्दी को लेकर विवादित टिप्पणी करते हैं. ऐसी अपमानजनक टिप्पणियां के खिलाफ चुनाव आयोग सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और तृणमूल ने आयोग से मजूमदार को शोकॉज करने की मांग की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजूमदार को इस्तीफा देने को कहना चाहिए. हम उनके (भाजपा नेता के) बयान की निंदा करते हैं और उम्मीद करते हैं कि चुनाव आयोग इस पर कार्रवाई करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें