सीएम ममता पर विवादित बयान से विवाद में घिरे बीजेपी नेता अनुपम हाजरा, सिलीगुड़ी में शिकायत दर्ज
कोलकाता/ सिलीगुड़ी : भाजपा के नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव अनुपम हाजरा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर दिये बयान से विवाद में घिर गये हैं. सिलीगुड़ी में उनके खिलाफ पुलिस में तृणमूल कांग्रेस ने शिकायत दर्ज की है.
Bengal news, Kolkata news : कोलकाता/ सिलीगुड़ी : भाजपा के नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव अनुपम हाजरा (Anupam Hazra) मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) पर दिये बयान से विवाद में घिर गये हैं. सिलीगुड़ी में उनके खिलाफ पुलिस में तृणमूल कांग्रेस ने शिकायत दर्ज की है. वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय (Mukul Roy) ने उन्हें ऐसे बयान के लिए अगाह किया है.
उल्लेखनीय है कि श्री हाजरा ने रविवार को दक्षिण 24 परगना जिला के बरुईपुर में कहा था कि यदि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हुए, तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को गले लगायेंगे, ताकि वह कोविड-19 मरीजों के परिवारों का दर्द समझ सकें. उल्लेखनीय है कि श्री हाजरा तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के पूर्व सांसद हैं जो पिछले वर्ष भाजपा में शामिल हुए थे.
रविवार को पूर्व सांसद श्री हाजरा ने कहा था कि सीएम बीमारी के पीड़ितों से सही तरीके से व्यवहार नहीं कर रही है. उनके शवों को केरोसिन तेल से जलाया जा रहा है. कोविड-19 से जान गंवाने वालों के पुत्रों को उनके चेहरे नहीं देखने दिये जा रहे हैं. हम इस तरह का व्यवहार तो मरे हुए बिल्ली और कुत्तों से भी नहीं करते.
Also Read: ‘सोनार बांग्ला’ बनाने में प्रवासी बंगालियों की मदद लेगी भाजपा : विजयवर्गीय
इधर, तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सौगत रॉय (Saugata Roy) ने टिप्पणी की निंदा की और कहा कि ऐसी टिप्पणी भाजपा की मानसिकता प्रतिबिंबित करती है. तृणमूल कांग्रेस की सिलीगुड़ी इकाई ने हाजरा के खिलाफ एक रैली की और उनके खिलाफ पुलिस में एक शिकायत दर्ज करायी है.
उत्तर बंगाल शहर से तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा. हमने अनुपम हाजरा के खिलाफ पुलिस में एक शिकायत दी है. हमने पुलिस से उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है. पुलिस शिकायत पर प्रतिक्रिया जताते हुए श्री हाजरा ने कहा कि सुश्री बनर्जी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ कई विवादास्पद टिप्पणी की है.
उन्होंने कहा कि यदि मेरी टिप्पणी अपमानजनक है, तो ममता बनर्जी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ऐसी टिप्पणी की है. दूसरा, यदि मेरे खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की जाती है, तो तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ कम से कम 10 प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए.
प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने हालांकि हाजरा की टिप्पणी से दूरी बना ली. प्रदेश भाजपा के एक नेता ने कहा कि हम ऐसी टिप्पणी का समर्थन नहीं करते. हमें ऐसी टिप्पणी करने से परहेज करना चाहिए. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने कहा कि जो लोग जिम्मेदार हैं, उन्हें बोलने से पहले सावधान रहना चाहिए.
Posted By : Samir Ranjan.