खड़दह नपा में मिल रहीं अनैतिक कार्य की शिकायतें: शोभनदेब
राज्य के मंत्री शोभनदेब चट्टोपाध्याय ने मंगलवार को खड़दह नगरपालिका के खिलाफ ही आवाज उठायी.
खड़दह. राज्य के मंत्री शोभनदेब चट्टोपाध्याय ने मंगलवार को खड़दह नगरपालिका के खिलाफ ही आवाज उठायी. हाल ही में खड़दह के मधुसूदन मुखर्जी रोड पर एक संस्था की जमीन पर खड़दह नगरपालिका द्वारा बोर्ड लगा कर मालिकाना हक जताने के मामले को लेकर नगरपालिका में आंतरिक विवाद चल रहा है. इस बीच, अब खड़दह के विधायक व राज्य के मंत्री शोभनदेब चट्टोपाध्याय ने भी कहा कि इस मामले के बारे में उन्होंने भी सुना है. उन्होंने कहा कि खड़दह नगरपालिका में कई अनैतिक कार्य हो रहे हैं. यह सही नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. बिना किसी बैठक व मीटिंग के ही नगरपालिका अवैध निर्माण की अनुमति दे रही है. इससे राज्य सरकार के राजस्व को नुकसान हो रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि इलाके में अवैध तरीके से तालाब भी पाटे जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है