घाटाल मास्टर प्लान को दो वर्ष के अंदर करें पूरा : ममता बनर्जी
शुक्रवार को राज्य सचिवालय में बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमनें घाटाल मास्टर प्लान की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) पहले ही पूरी कर ली है.
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अधिकारियों से घाटाल मास्टर प्लान पर काम शुरू करने और इस परियोजना को दो साल के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि घाटाल मास्टर प्लान, राज्य की कम से कम 10 प्रमुख नदियों के तटबंधों को मजबूत करने और नदी तल की सफाई की एक बड़ी परियोजना है. शुक्रवार को राज्य सचिवालय में बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमनें घाटाल मास्टर प्लान की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) पहले ही पूरी कर ली है. हमनें 400 करोड़ रुपये का काम पहले ही कर लिया है. राज्य में वापस आये प्रवासी श्रमिकों का उपयोग करें. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि वह जल्द ही सुंदरबन मास्टर प्लान के संबंध में नीति आयोग को फिर से पत्र लिखेंगी.
कृषि को हुए नुकसान के सर्वेक्षण का आदेश : राज्य में हाल ही में आयी बाढ़ के बाद कृषि विभाग द्वारा किये गये सर्वेक्षण का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को चक्रवात ‘डाना’ से हुए नुकसान का पता लगाने के लिए कृषि भूमि का एक और सर्वेक्षण शुरू करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने उनसे क्षतिग्रस्त कृषि भूमि की सूची तैयार करने को कहा.
ताकि किसानों को फसल बीमा से धन मिल सके.
उन्होंने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि किसानों को नुकसान ना हो. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने फसल बीमा कराने की अवधि 31 अक्तूबर से बढ़ाकर 30 नवंबर कर दी है. मुख्यमंत्री ने उन स्थानों पर पुनः पौधरोपण करने का भी निर्देश दिया, जहां वनस्पति को नुकसान हुआ है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने मिट्टी के कटाव को रोकने के लिए 15 करोड़ और मैंग्रोव पौधे लगाने का निर्देश दिया. साथ ही सीएम ने सिंचाई विभाग को चक्रवात में क्षतिग्रस्त बांधों के पुनर्निर्माण व लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को पेयजल पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूरा करने के भी निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है