कांग्रेस उम्मीदवार को उपचुनाव में गड़बड़ी की आशंका

उत्तर 24 परगना जिले की नैहाटी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार परेशनाथ सरकार ने चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में और मतदान के दिन गड़बड़ी की आशंका जतायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 1:02 AM

बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले की नैहाटी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार परेशनाथ सरकार ने चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में और मतदान के दिन गड़बड़ी की आशंका जतायी है. उन्होंने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चुनाव के नाम पर तमाशा बंद होना चाहिए. चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण होना चाहिए. मतगणना पारदर्शिता के साथ होनी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग की मशीनरी पक्षपातपूर्ण है. ऑनलाइन व्यवस्था में सभा या जुलूस करने के लिए उन्हें उचित अनुमति नहीं मिल पा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग उपचुनाव में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध हो, ताकि मतदाता भी निर्भीक होकर मतदान में हिस्सा ले सकें. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर चुनाव आयोग ही पक्षपातपूर्ण रवैया अपनायेगा तो आमलोगों का विश्वास ही आयोग से उठ जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version