कोलकाता. बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं. उनके घर जलाये जा रहे हैं. उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. इसकी रोकथाम के लिए संवैधानिक प्रमुख व राज्य सरकार को सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए. इस मांग को लेकर रविवार को कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल राजभवन में राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस से मिला. बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने पत्रकारों को बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहा अत्याचार अमानवीय है. राज्य सरकार ऑल पार्टी मीटिंग बुला कुछ रास्ता निकाले. इसलिए ही राज्यपाल से मुलाकात की गयी. राज्यपाल संवैधानिक प्रमुख हैं. वह केंद्र सरकार को भी इस मसले की ओर ध्यान आकर्षित कर कुछ हल निकाल सकते हैं. कोलकाता से 2000 किलोमीटर की दूरी पर बांग्लादेश बॉर्डर है, जहां से कई आपराधिक गतिविधियां भी हो सकती हैं. केंद्र सरकार की विदेश नीति के तहत अब तक सटीक फैसला नहीं लिया गया है, जो चिंता का विषय है. बांग्लादेश में प्रजातांत्रिक व्यवस्था ध्वंस हो गयी है. हिंदू वकीलों को भी वकालत करने से रोका जा रहा है. इसे गंभीरता से लेना चाहिए.
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सोमवार को विजय दिवस के उपलक्ष्य में फोर्ट विलियम से पदयात्रा निकाली जायेगी. मेयर फिरहाद हकीम की टिप्पणी सरकार ने कहा कि वह किसी भी नजरिये से उचित नहीं है. उन्हें अपने इस बयान के लिए इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि राजभवन के सामने कांग्रेस की ओर से 18 दिसंबर को अभियान चलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है