‘मुर्शिदाबाद और मालदा पर दावा कर सकता है बांग्लादेश’

हालात जिस तरफ जा रहे हैं, किसी भी दिन बांग्लादेश, मुर्शिदाबाद पर अपना दावा ठोंक सकता है. भयंकर खतरे से भरा दिन सामने आ रहा है. पूर्व सांसद अधीर चौधरी ने संवाददाताओं से बातचीत में ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के कट्टरपंथी एक घृणित साजिश रच रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 11:21 PM
an image

कोलकाता

. हालात जिस तरफ जा रहे हैं, किसी भी दिन बांग्लादेश, मुर्शिदाबाद पर अपना दावा ठोंक सकता है. भयंकर खतरे से भरा दिन सामने आ रहा है. पूर्व सांसद अधीर चौधरी ने संवाददाताओं से बातचीत में ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के कट्टरपंथी एक घृणित साजिश रच रहे हैं. उन्हें पाकिस्तान व चीन मदद दे रहा है. चिन्मय दास की गिरफ्तारी एक संकेत है. भविष्य में बांग्लादेश, भारत के लिए खतरा बन सकता है. बांग्लादेश जिस तरफ बढ़ रहा है, इसे देखते हुए चौधरी ने कहा कि जिले की 70 फीसदी आबादी मुसलमानों की है. भारत व पाकिस्तान, जब आजाद हुए थे, उसके दो दिन बाद मुर्शिदाबाद को आजादी मिली थी. उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में मुर्शिदाबाद को बांग्लादेश अपना अतिरिक्त हिस्सा बताकर यह मांग उठा सकता है. कोई एक तर्क देकर इसकी मांग हो सकती है. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले की उन्होंने निंदा की.

उन्होंने कहा कि मौजूदा हालत को देखते हुए केंद्र व राज्य सरकार को इस दिशा में तत्पर होना होगा. बंगाल में जिस तरह की राजनीति हो रही है, इससे बंगाल खत्म हो जायेगा. उन्होंने कहा कि संसद में भी उन्होंने कई बार इसका उल्लेख किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार, राजनीति से परे उठ कर लोगों के बारे में सोचें. भयंकर विपदा सामने खड़ी है.

बांग्लादेश आनेवाले दिनों में अपनी भौगौलिक जगह बढ़ाने की कोशिश करेगा. मुर्शिदाबाद के साथ मालदा पर भी वह दावा करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version