मालदा में दिनदहाड़े कांग्रेस नेता की गोली-बम से हत्या

राज्य के मालदा जिले में रविवार सुबह कांग्रेस के एक स्थानीय नेता की हत्या कर दी गयी. पुलिस ने यह जानकारी दी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 1:26 AM

छह घंटे शव रख कर प्रदर्शन

संवाददाता, कोलकाता

राज्य के मालदा जिले में रविवार सुबह कांग्रेस के एक स्थानीय नेता की हत्या कर दी गयी. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने उनपर गोलीबारी करने के साथ ही देसी बम फेंके थे. मृतक की पहचान मानिकचक के गोपालपुर क्षेत्र के प्रभावशाली कांग्रेस नेता शेख सैफुद्दीन के रूप में हुई है.

उनके परिवार ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस समर्थित गुंडों ने उनकी हत्या की है. हालांकि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी ने इस आरोप को खारिज कर दिया है. यह घटना सुबह करीब नौ बजे धरमपुर स्टैंड बाजार में हुई. सैफुद्दीन के परिवार ने दावा किया है कि नकाबपोश चार-पांच लोगों ने उन पर गोलियां चलायीं और दो देसी बम फेंके. उन्होंने बताया कि सैफुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गयी.

पुलिस के खिलाफ भी प्रदर्शन

शव को सड़क पर रख कर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस के वहां पहुंचने पर लोगों ने पुलिस के खिलाफ भी प्रदर्शन किया. पूर्व सांसद आबू हाशेम खान चौधरी भी शव के साथ विरोध में शामिल रहे. लगभग छह घंटे बाद विरोध हटा. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि पुलिस ने दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए 72 घंटे का समय मांगा है, इसलिए कांग्रेस ने अवरोध वापस ले लिया. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू की गयी है. जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version