पूजा बाद आंदोलन करेगी कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय विधान भवन में प्रदेश अध्यक्ष शुभंकर सरकार के नेतृत्व में विभिन्न जिलों के अध्यक्षों को लेकर एक बैठक हुई.
प्रदेश अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने विभिन्न जिलों के अध्यक्षों के साथ की बैठक
संवाददाता, कोलकाता
प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय विधान भवन में प्रदेश अध्यक्ष शुभंकर सरकार के नेतृत्व में विभिन्न जिलों के अध्यक्षों को लेकर एक बैठक हुई. इसमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य व एआइसीसी के प्रभारी आसिफ अली खान भी मौजूद थे. बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए शुभंकर ने कहा कि राज्य में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए उन्होंने जिला नेताओं को आंदोलन की रूपरेखा तय करने को कहा है. साथ ही आरजी कर कांड, डेंगू-मलेरिया की रोकथाम में राज्य सरकार की नाकामी समेत स्थानीय मुद्दों पर आंदोलन करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि राज्य में कई विधानसभा एवं एक लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव होने वाला है. इस बारे में कोई भी फैसला लेने के पहले स्थानीय स्तर पर चर्चा करने का निर्देश दिया गया है.
पार्टी किसी दल से गठबंधन करेगी या नहीं इस पर स्थानीय स्तर पर लोगों की राय व आलाकमान के निर्देश के बाद कोई फैसला लिया जायेगा. हमारी पहली प्राथमिकता है प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करना. यह एक मात्र आंदोलन के मार्फत ही होगा. उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा के बाद कांग्रेस आरजीकर कांड के खिलाफ जोरदार आंदोलन करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है