पश्चिम बंगाल में अकेले चलेगी कांग्रेस
शनिवार व रविवार को प्रदेश कांग्रेस के नेताेओं के साथ बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस के पर्यवेक्षक गुलाम अहमद मीर ने साफ कर दिया कि प्रदेश में कांग्रेस अकेले ही चलेगी.
बोले गुलाम अहमद
कहा- चुनाव के वक्त परिस्थिति देख गठबंधन पर होगा विचार
संवाददाता, कोलकाता
शनिवार व रविवार को प्रदेश कांग्रेस के नेताेओं के साथ बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस के पर्यवेक्षक गुलाम अहमद मीर ने साफ कर दिया कि प्रदेश में कांग्रेस अकेले ही चलेगी. दो दिनों की बैठक उन्होंने पार्टी नेताओं से यह जानना चाहा कि कांग्रेस को फिर से कैसे मजबूत किया जा सकता है. उन्होंने रविवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन के घटक दलों के साथ हाथ से हाथ मिला कर नहीं, बंगाल में अकेले ही कांग्रेस अपने रास्ते चलेगी. अपने दम पर फिर से अपने पैरों पर खड़ा होना ही कांग्रेस का लक्ष्य है. राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा के खिलाफ इंडिया गठबंधन में तृणमूल व वाममोर्चा शामिल हुए थे. लेकिन बंगाल में लोकसभा चुनाव तृणमूल ने अकेले लड़ा था. तृणमूल ने 22 से अपनी सीट बढ़ा कर 29 कर ली थी. वहीं, कांग्रेस दो से एक पर आ गयी थी. प्रदेश अध्यक्ष पद से अधीर रंजन चौधरी को हटा कर शुभंकर सरकार को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी है. मीर ने कहा कि फिलहाल बंगाल में कोई गठबंधन हम नहीं चाहते हैं. पहले संगठन को मजबूत करना होगा. यही पार्टी की प्राथमिकता है. चुनाव के समय जैसी स्थिति बनेगी, उस समय इस पर विचार किया जायेगा. झारखंड व जम्मू कश्मीर के चुनाव में गुलाम अहमद मीर की भूमिका का उल्लेख प्रदेश अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने किया. सरकार ने कहा कि मीर के नेतृत्व में हम बेहतर परिणाम की उम्मीद कर रहे हैं. इसके लिए मीर सहित अंबा प्रसाद व आसिफ अली खान ने नौ सूत्री कार्यसूची तैयार कर दी है. इस पर आगे कार्य किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है