18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी के पोस्ट को लेकर विवाद भाजपा बोली : क्षमा मांगें कांग्रेस नेता

नेताजी की जयंती पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने श्रद्धांजलि देने के लिए एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने नेता की मृत्यु की तारीख का उल्लेख किया है.

संवाददाता, कोलकाता

नेताजी की जयंती पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने श्रद्धांजलि देने के लिए एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने नेता की मृत्यु की तारीख का उल्लेख किया है. इसे लेकर कई दलों के नेताओं ने आपत्ति जतायी. गुरुवार नौ बजकर आठ मिनट पर राहुल ने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया था. नेताजी की मृत्यु की तारीख 18 अगस्त 1945 लिखी गयी है. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. नेताजी की मौत को लेकर रहस्य अब भी बरकरार है.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने अविलंब राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग उठायी. उन्होंने कहा कि लोकसभा में विरोधी दल के नेता का यह पोस्ट काफी दुखद है. नेताजी की मौत के रहस्य से पर्दा उठाने के लिए कई आयोग का गठन किया गया था. अंतिम जो आयोग गठित हुई थी, उसने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि नेताजी की मौत को लेकर जो तारीख बतायी जा रही है, वह सही नहीं है. इसे स्वीकार नहीं किया जाता जा सकता है. राहुल को देश से क्षमा मांगनी चाहिए.

वहीं, तृणमूल नेता कुणाल घोष ने कहा कि नेताजी की मौत को लेकर अब भी रहस्य बना हुआ है. विमान दुर्घटना में मौत को लेकर जो चर्चा चल रही है, उसका कोई प्रमाण अब तक नहीं मिला है. ऐसे में नेताजी की मौत की तारीख का उल्लेख करना समर्थनयोग्य नहीं है. कुणाल ने कहा कि वह क्षमा मांगने की बात नहीं कर रहे हैं, राहुल गांधी को चाहिए कि इसे सुधार लें. बंगाल के लोग इसे नहीं मान सकते हैं.

दूसरी ओर फारवर्ड ब्लॉक के राज्य सचिव नरेन चट्टोपाध्याय ने कहा कि नेताजी की मौत को लेकर लगातार विवाद होता रहा है. कांग्रेस बार-बार ऐसा करती रही है. एक संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति कैसे इस तरह की बातें कर सकता है.

वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने साफ तौर पर कुछ नहीं कहा. उन्होंने कहा कि नेताजी के परिजन सुगत बसु ने इस बारे में क्या कहा है, पहले यह जान लेना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें