Loading election data...

आरजी कर कांड में न्याय की मांग को लेकर कांग्रेस का दो दिवसीय धरना

प्रदेश कांग्रेस ने आरजी कर अस्पताल में दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में मृत जूनियर महिला डॉक्टर को शीघ्र न्याय दिलाने की मांग के साथ बुधवार को महानगर के एस्प्लानेड इलाके में दो दिवसीय धरना शुरू किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 2:06 AM

संवाददाता, कोलकाता

प्रदेश कांग्रेस ने आरजी कर अस्पताल में दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में मृत जूनियर महिला डॉक्टर को शीघ्र न्याय दिलाने की मांग के साथ बुधवार को महानगर के एस्प्लानेड इलाके में दो दिवसीय धरना शुरू किया. पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष शुभंकर सरकार और पूर्व अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कई महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं के साथ धरने में हिस्सा लिया. सेंट्रल कोलकाता जिला कांग्रेस के अध्यक्ष सुमन पाल के नेतृत्व में कांग्रेस द्वारा आयोजित इस धरना के स्थान पर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया और नारे लगाये गये.

पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद पहली बार संवाददाताओं को संबोधित कर रहे शुभंकर सरकार ने कहा कि अगर कांग्रेस राज्य की सत्ता में आती है, तो वह सुनिश्चित करेगी कि राज्य में कानून-व्यवस्था ऐसी हो कि किसी भी माता-पिता को अपनी बेटी के घर लौटने या उसके वापस आने के बारे में बेचैनी से इंतजार न करना पड़े. उन्होने कांग्रेस को फिर से मजबूत करने व केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ लगातार आंदोलन करते हुए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुराना गौरव हासिल कराने आंदोलन के रास्ते पर जाने का एलान किया था.

भारी बारिश के बावजूद विभिन्न जगहों से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक धरना स्थल पर पहुंचे थे. धरना को शुभंकर सरकार, अधीर रंजन चौधरी, इंटक के प्रदेश अध्यक्ष मो मुख्तार, तापस मजुमदार, मनोज चक्रवर्ती, तपन अग्रवाल समेत अन्य कांग्रेस नेताओं ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version