सचेतन नागरिक समाज का ”बॉयकाट ममता कार्निवल”

रैली के बाद सुबोध मल्लिक स्क्वायर में आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने चिकित्सकों के आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 2:09 AM
an image

कोलकाता. राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता व भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को आरजी कर कांड को लेकर कनिष्ठ चिकित्सकों के आंदोलन के साथ एकजुटता दिखाने के लिए विरोध स्वरूप तृणमूल कांग्रेस सरकार द्वारा आयोजित दुर्गापूजा कार्निवल का बहिष्कार किया. शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को सचेतन नागरिक समाज के तत्वावधान में कॉलेज स्क्वायर से सुबोध मल्लिक स्क्वायर तक आयोजित ”बायकॉट ममता कार्निवल” जुलूस का नेतृत्व किया. इसमें भाजपा नेताओं के साथ-साथ हजारों की संख्या में आम लोग बिना किसी राजनीतिक पार्टी के झंडे के शामिल हुए. रैली के बाद सुबोध मल्लिक स्क्वायर में आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने चिकित्सकों के आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की. उन्होंने चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कहा : आप अपना आंदोलन जारी रखिये, हम आपके साथ हैं. उन्होंने कहा : हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार, दुर्गापूजा के दौरान किसी भी तरह के ”कार्निवल” का उल्लेख नहीं है. हमें नहीं पता कि राज्य सरकार को यह विचार कहां से मिला. इसके विरोध के तौर पर और कनिष्ठ चिकित्सकों के आंदोलन के साथ एकजुटता दिखाने के लिए हमने राज्य सरकार के ”कार्निवल” का बहिष्कार किया है. वहीं, शुभेंदु अधिकारी ने जुलूस के बाद सोशल मीडिया एक्स पर राज्य बंगाल सरकार द्वारा आयोजित पूजा कार्निवल का फोटो पोस्ट कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि ममता सरकार द्वारा आयोजित दुर्गापूजा कार्निवल के आयोजन स्थल पर खाली पड़ीं सीटें इस बात इस बात को दर्शाती हैं कि राज्य के लोगों में नाराजगी हैं. यहां के लोग आरजी कर अस्पताल में जूनियर चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले को लेकर जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन के साथ एकजुटता दिखा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version