Loading election data...

बाढ़ की स्थिति को देखते हुए पर्याप्त राहत सामग्री एकत्रित करें : सीएम

राज्य सरकार ने बाढ़ की स्थिति को देखते हुए राहत व बचाव कार्य एवं जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री पहुंचाने का काम जारी रखने का फैसला किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 1:21 AM

मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान डीएम व एसपी से कहा

मुख्य सचिव मनोज पंत ने दी जानकारी

संवाददाता, कोलकाता

राज्य सरकार की ओर से मंगलवार को दुर्गोत्सव की शुरुआत की जायेगी, लेकिन इसी बीच राज्य के कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं. ऐसे में राज्य सरकार ने बाढ़ की स्थिति को देखते हुए राहत व बचाव कार्य एवं जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री पहुंचाने का काम जारी रखने का फैसला किया है. सोमवार को राज्य सचिवालय में बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने ऐसा ही निर्देश दिया है. राज्य सचिवालय से राज्य के सभी जिलों के डीएम व एसपी के साथ वर्चुअल बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य के कई जिले जैसे मुर्शिदाबाद, मालदा, उत्तर 24 परगना व दक्षिण 24 परगना सहित दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में बारिश के बाद बाढ़ आने की संभावना है. ऐसे में मुख्यमंत्री ने इन जिलों के जिलाधिकारियों को पर्याप्त मात्रा में राहत सामग्री एकत्रित रखने का आदेश दिया है. बैठक के बाद राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में बाढ़ की स्थिति व पूजा के दौरान बारिश होने की संभावनाओं के मद्देनजर सभी जिलों को सतर्क रहने की हिदायत दी गयी है और राहत सामग्री एकत्रित रखने का निर्देश दिया गया है और पूजा के दौरान भी पीड़ित परिवार तक राहत सामग्री पहुंचायी जाये, यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है.

मुख्य सचिव मनोज पंत ने आगे कहा कि पिछले दिनों हुई भारी बारिश की वजह से कृषि को हुए नुकसान की भरपाई के लिए राज्य सरकार ने फसल बीमा योजना के तहत किसानों को मुआवजा देने का फैसला किया था. वइसकी समय सीमा 30 सितंबर तक तय की गयी थी, जिसे एक महीने और बढ़ा कर 31 अक्तूबर तक कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान अगर किसी भी किसान के खेती को नुकसान पहुंचता है तो उसके नुकसान की भरपाई फसल बीमा योजना के माध्यम से की जायेगी.

जूनियर डॉक्टरों से पूर्ण रूप से काम पर लौटने का आग्रह

वहीं, जूनियर चिकित्सकाें के आंदोलन के संबंध में श्री पंत ने कहा कि जूनियर चिकित्सक शिक्षित हैं और वह अपनी जिम्मेदारियों को भलीभांति समझते हैं. मुख्य सचिव ने राज्य के लोगों की हितों को ध्यान में रखते हुए जूनियर चिकित्सकों को पूर्ण रूप से काम पर लौटने का आग्रह किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version