अर्जुन को परेशान कर दोबारा तृणमूल में शामिल करने की हो रही साजिश : सुकांत मजूमदार
वह तृणमूल से भाजपा में शामिल हुए हैं, इसलिए उन्हें परेशान किया जा रहा है. यह तृणमूल की घोषित पॉलिसी है.
बैरकपर. भाजपा नेता अर्जुन सिंह को एक ही दिन पुलिस की ओर से दो नोटिस भेजने को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कटाक्ष किया. उन्होंने कहा : अगर पुलिस आतंकियों को पकड़ने में इतनी तत्परता दिखाती, तो आज बंगाल का ऐसा हाल नहीं होता. अर्जुन सिंह एक कद्दावर नेता हैं. वह तृणमूल से भाजपा में शामिल हुए हैं, इसलिए उन्हें परेशान किया जा रहा है. यह तृणमूल की घोषित पॉलिसी है. उन्होंने कहा : अर्जुन सिंह को डरा कर दोबारा तृणमूल में ले जाने की कोशिश हो रही है. लेकिन वह भाजपा में रह कर ही लड़ाई करेंगे. सुकांत मजूमदार ने ये बातें शनिवार को खड़दह के अपूर्वनगर में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में एक महिला को जबरन जहर खिला कर मार दिया गया. उसका कसूर केवल इतना था कि वह हिंदू थी. श्री मजूमदार ने कहा : आज यहां के प्रत्येक बंगाली को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का शुक्रगुजार होना चाहिए. अगर वह नहीं होते, तो आज यहां के लोगों का भी बांग्लादेशी हिंदुओं जैसा हाल होता. लोग बांग्लादेश से इस पार भाग आये थे कि शाम के समय तुलसी के पेड़ के नीचे दीये जला सकें. माला पहन सकें. उनके घर की महिलाएं माथे पर सिंदूर लगा सकें. आज अगर हम बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ हो रहीं घटनाओं को भूल गये, तो यहां के लोगों को भी वहां के हिंदुओं की तरह शरणार्थी बनना पड़ सकता है. लेकिन ऐसा कोई देश नहीं बचा है, जहां हिंदुओं को शरण मिल सके. अगर हम धर्म की रक्षा नहीं करेंगे, तो धर्म हमारी रक्षा नहीं करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है