नौकरी का झांसा देकर युवती से देह व्यापार की साजिश, चार गिरफ्तार
बनगांव थाना अंतर्गत बाटामोड़ इलाके में नौकरी का झांसा देकर एक युवती को देह व्यापार के दलदल में धकेलने की साजिश को नाकाम करते हुए पुलिस ने रविवार रात चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
बनगांव. बनगांव थाना अंतर्गत बाटामोड़ इलाके में नौकरी का झांसा देकर एक युवती को देह व्यापार के दलदल में धकेलने की साजिश को नाकाम करते हुए पुलिस ने रविवार रात चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता को एक होटल के कमरे से मुक्त कराया गया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम रिजाउल शेख, अनाज मंडल, गोपाल गेन और हफीजुल मंडल हैं. रेजाउल और अनाज होटल कर्मचारी हैं. ये बागदा थाना अंतर्गत नटबेरिया और पेट्रापोल थाना अंतर्गत जयंतीपुर के निवासी हैं. अन्य दो आरोपी गोपालनगर थाना क्षेत्र स्थित पोलता के रहने वाले हैं. बनगांव थाना अंतर्गत शिमुलतला निवासी एक महिला ने शिकायत दर्ज करायी थी कि उनकी 19 साल की बेटी को नौकरी का झांसा देकर सीमांत इलाके में स्थित एक होटल में ले जाया गया था. उसे जिस्मफरोशी के दलदल में धकेलने की साजिश हो रही है. इसके बाद बनगांव थाने की पुलिस ने उक्त होटल से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया और युवती को मुक्त कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है