सभी नागरिकों की सुरक्षा करता है संविधान : राज्यपाल
मंगलवार को संविधान दिवस के अवसर पर राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने सभी राज्य व देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं.
कोलकाता. मंगलवार को संविधान दिवस के अवसर पर राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने सभी राज्य व देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं. सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा करते हुए राज्यपाल ने कहा कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 159 में निहित ‘संविधान और कानून के संरक्षण, सुरक्षा और बचाव’ की बात कही गयी है. खुद को ‘”पश्चिम बंगाल के लोगों की सेवा और कल्याण के लिए’समर्पित करने की अपनी प्रतिज्ञा को उन्होंने नवीनीकृत किया है, जिसके तहत श्री बोस ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में शपथ ली थी. उन्होंने कहा कि भारत का संविधान एक पवित्र दस्तावेज़ है और यह सभी नागरिकों को सुरक्षित करता है. साथ ही सभी नागरिकों को स्टेटस व अवसर की समानता देता है. व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता को सुनिश्चित करने वाली बंधुता बनाये रखने में भारतीय संविधान की अहम भूमिका है. मौके प राज्यपाल ने संविधान के निर्माता डॉ बीआर अंबेडकर के उत्कृष्ट योगदान को याद किया और उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है