अस्पताल में निर्माण कार्य घटना के पहले से चल रहा था : मंत्री पुलक

उन्होंने कहा कि वहां हो रहे निर्माण कार्य से घटना का कोई संबंध नहीं है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 1:55 AM

हावड़ा. आरजी कर की घटना के बाद वारदात स्थल के पास अचानक निर्माण कार्य की बात सामने आने पर काफी हो-हल्ला मचा था. इस पर पीडब्ल्यूडी विभाग के मंत्री पुलक राय ने अपना पक्ष रखा है. उन्होंने कहा कि वहां हो रहे निर्माण कार्य से घटना का कोई संबंध नहीं है. नौ अगस्त के पहले से ही सेमिनार हॉल के पास कंस्ट्रक्शन का काम चालू किया गया था. श्री राय ने कहा कि यह कार्य आरजी कर के पूर्व प्रिसिंपल संदीप घोष के कहने पर शुरू नहीं हुआ था. पीडब्ल्यूडी विभाग निर्माण कार्य कर रहा था, जिसे बाद में राष्ट्रीय महिला आयोग की आपत्ति पर बंद कर दिया गया. श्री राय ने ये बातें उलबेड़िया में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहीं. मंत्री ने कहा कि आरजी कर अस्पताल के रखरखाव की जिम्मेदारी हमारी है. इसी के तहत वहां काम शुरू किया गया था. उल्लेखनीय है कि महिला डॉक्टर का शव सेमिनार हॉल से बरामद किया था और इसी हॉल के पास कंस्ट्रक्शन का काम किया जा रहा था. महिला आयोग ने इसे लेकर हाइकोर्ट में एक याचिका दायर की थी और कहा था कि सबूत मिटाने के लिए घटना के बाद वहां निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version