नदी को पाट कर चल रहा था निर्माण कार्य, प्रशासन ने रोका
गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत बांधाघाट के फेरी घाट के पास हुगली नदी के किनारे कथित तौर पर अवैध तरीके से किये जा रहे एक निर्माण कार्य को रोक दिया गया.
प्रतिनिधि, हावड़ा. गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत बांधाघाट के फेरी घाट के पास हुगली नदी के किनारे कथित तौर पर अवैध तरीके से किये जा रहे एक निर्माण कार्य को रोक दिया गया. इस बाबत जानकारी मिलने के बाद सोमवार सुबह स्थानीय विधायक गौतम चौधरी मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने पुलिस व नगर निगम के अधिकारियों सूचना दी. इसके बाद दोनों विभाग के अधिकारी वहां पहुंचे और निर्माण कार्य बंद करा दिया. जानकारी के अनुसार, बांधाघाट में एक गंजी कारखाना है. इस कारखाने का मालिक नदी को पाट कर गोदाम बनवा रहा था. विधायक ने कहा कि चूंकि निर्माण कार्य रात में किया जा रहा था, इसलिए किसी को खबर नहीं मिल रही थी. रात 12 बजे के बाद ईंटें और सीमेंट ट्रक से नदी किनारे लाया जा रहा था. बताया जा रहा है कि उक्त जमीन पोर्ट ट्रस्ट के अधीन है. इस बारे में पूछे जाने पर निगम के वाइस चेयरमैन डॉ सैकत चौधरी ने बताया कि नदी को पाटना गैर कानूनी है. चूंकि यह जमीन पोर्ट ट्रस्ट के अधीन है, इसलिए निगम सीधे तौर पर मामले में हस्तक्षेप नहीं कर सकता है. इस अवैध निर्माण की जानकारी उक्त विभाग को दी जायेगी. अगर अवैध निर्माण हटाने के लिए निगम से मदद मांगी जायेगी, तो निश्चित तौर पर हमलोग सहयोग के लिए तैयार हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है