जयनगर कांड को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती

लोगों ने महिषमारी बाजार इलाके में घटना को लेकर निकाली विरोध रैली, साथ ही इलाके में पथावरोध भी किया

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 9:10 PM

लोगों ने महिषमारी बाजार इलाके में घटना को लेकर निकाली विरोध रैली, साथ ही इलाके में पथावरोध भी किया कोलकाता. दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर थाना इलाके में एक छात्रा का शव मिलने की घटना को लेकर रविवार को भी महिषमारी इलाके में लोगों का प्रदर्शन जारी रहा. स्थानीय लोगों ने महिषमारी बाजार इलाके में घटना को लेकर विरोध रैली भी निकाली. साथ ही इलाके में पथावरोध भी किया. इस दौरान घटना के दोषियों को फांसी की सजा देने व मामले की सीबीआइ जांच कराने की मांग की गयी. इस दिन भी सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रही. साथ ही वहां पुलिस की गश्त भी जारी रही. मृतका के परिजनों और ग्रामीणों ने आशंका जतायी है कि छात्रा से दुष्कर्म के बाद हत्या की गयी. हालांकि, यह जांच का विषय है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मिलने के बाद ही इसका पता चल पायेगा. ग्रामीणों ने मामले की जांच में पुलिस पर निष्क्रियता का भी आरोप लगाया है. मृतका के परिजनों ने मामले की जांच सीबीआइ से कराने की भी मांग की है. गौरतलब है कि घटना को लेकर गत शनिवार को उग्र भीड़ ने पुलिस को घेर कर प्रदर्शन ही नहीं, बल्कि महिषमारी पुलिस फांड़ी में तोड़फोड़ व वहां आग लगा दी थी. कई वाहनों में भी तोड़फोड़ की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version