Loading election data...

डाना के लिए टास्क फोर्स गठित, राजभवन में खुला कंट्रोल रूम भी

साथ ही वहां एक कंट्रोल रूम भी खोला गया है, जिसका मकसद आवश्यकता की स्थिति में जरूरतमंद आम लोगों की मदद करना हो.

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 1:48 AM

कोलकाता. चक्रवाती तूफान डाना को ध्यान में रखते हुए राजभवन ने अपनी तरफ से एक विशेष टास्क फोर्स का गठन किया है. साथ ही वहां एक कंट्रोल रूम भी खोला गया है, जिसका मकसद आवश्यकता की स्थिति में जरूरतमंद आम लोगों की मदद करना हो. राजभवन से मिली जानकारी के अनुसार, टास्क फोर्स और कंट्रोल रूम 23 अक्तूबर की आधी रात से काम करने लगे हैं. राज्यपाल ने बुधवार की दोपहर एक आपात बैठक बुला कर डाना को लेकर सुरक्षा की रणनीति पर बातचीत की. उन्होंने कहा कि आम लोगों की सुरक्षा सर्वोपरि है. उन्होंने उम्मीद जताई कि बंगाल वासी धैर्य के साथ इस आपदा का भी सामना करने में सक्षम साबित होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version