टॉलीवुड में एक बार फिर छिड़ा विवाद
टॉलीवुड सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीरियल के डायरेक्टर श्रीजीत रॉय ने कथित रूप से महासंघ के प्रमुख स्वरूप विश्वास के ख़िलाफ़ विवादित टिप्पणी की थी.
कोलकाता. राज्य के फ़िल्मी जगत में एक बार फिर विवाद छिड़ गया है, जिसकी वजह से तकनीशियन समुदाय ने काम बंद रखने की चेतावनी दी है. बताया जा रहा है कि एक बंगाली टीवी सीरियल के सेट पर तकनीशियनों ने आना बंद कर दिया है. टॉलीवुड सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीरियल के डायरेक्टर श्रीजीत रॉय ने कथित रूप से महासंघ के प्रमुख स्वरूप विश्वास के ख़िलाफ़ विवादित टिप्पणी की थी. इसके ख़िलाफ़ तकनीशियनों ने काम पर आना बंद कर दिया है. जबकि, श्रीजीत रॉय ने दावा किया है कि उन्होंने बिस्वास के खिलाफ कोई अप्रिय टिप्पणी नहीं की. आर्ट सेटिंग गिल्ड फेडरेशन ऑफ सिने टेक्नीशियन एंड वर्कर्स ऑफ ईस्टर्न इंडिया की एक शाखा है, जिसके अध्यक्ष स्वरूप बिस्वास हैं. गौरतलब है कि स्वरूप बिस्वास राज्य के वरिष्ठ मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के नेता अरूप विश्वास के भाई हैं. श्रीजीत के सपोर्ट में आए दूसरे डायरेक्टर्स, मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग मंगलवार को निर्देशक परमब्रत चटर्जी, सुदेशना रॉय, राज चक्रवर्ती और अभिनेता अनिर्बन चक्रवर्ती श्रीजीत रॉय के साथ आये, उन्हें अपना सपोर्ट देने उनके स्टूडियो गये.
इस समय श्रीजीत रॉय के आने वाले सीरियल का काम रुका हुआ है क्योंकि कोई तकनीशियन काम पर नहीं आ रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है