डॉ सुजय चक्रवर्ती के सोशल मीडिया पोस्ट पर विवाद
निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती के सोशल मीडिया पर किये गये एक पोस्ट पर विवाद खड़ा हो गया है
हावड़ा. निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती के सोशल मीडिया पर किये गये एक पोस्ट पर विवाद खड़ा हो गया है. डॉ चक्रवर्ती ने आरजी कर की घटना को लेकर वाममोर्चा और भाजपा द्वारा सीएम ममता बनर्जी की आलोचना करने को लेकर धमकी दी है. उनके इस पोस्ट को लेकर माकपा के जिला सचिव दिलीप घोष ने कहा कि डॉ चक्रवर्ती की धमकी से कोई फायदा नहीं होने वाला है.
आरजी कर मामले पर तृणमूल कांग्रेस पर्दा डालना चाहती है. यह कभी संभव नहीं होगा. न्याय नहीं मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा. दूसरी ओर, भाजपा के सचिव ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि डॉ चक्रवर्ती को ज्यादा राजनीतिक अनुभव नहीं है. उन्हें तृणमूल कांग्रेस की ओर से एक पद मिल गया है. वह सीएम को खुश करने के लिए ऐसा पोस्ट किये हैं. उनके पोस्ट को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है. वहीं, डॉ चक्रवर्ती ने कहा कि उन्होंने कोई धमकी नहीं दी है. वह सिर्फ इतना कहना चाहते थे कि विपक्ष जिस तरह से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बदनाम कर रहा है, वह निंदनीय है. मुख्यमंत्री पहले दिन से ही पीड़िता के परिवार के साथ हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है