बच्चों के लिए इंडोर प्ले व एंटरटेनमेंट सेंटर खुला

शहर के एजेसी बोस रोड पर सॉमर सॉल्ट नामक इंडोर प्ले और एंटरटेनमेंट सेंटर खुला है. निशित जैन और साक्षी पोद्दार द्वारा स्थापित इस 7,000 वर्ग फुट के इंडोर प्ले सेंटर में बच्चों के लिए एंटरटेनमेंट सुविधा उपलब्ध है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 1:33 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

शहर के एजेसी बोस रोड पर सॉमर सॉल्ट नामक इंडोर प्ले और एंटरटेनमेंट सेंटर खुला है. निशित जैन और साक्षी पोद्दार द्वारा स्थापित इस 7,000 वर्ग फुट के इंडोर प्ले सेंटर में बच्चों के लिए एंटरटेनमेंट सुविधा उपलब्ध है. इस सेंटर में दो से 12 वर्ष के बच्चे आकर जीवंत रोमांच का अनुभव कर सकते हैं. सॉमर सॉल्ट का थीम रंगों और मनोरंजक का एक फ्यूजन है, जो बच्चों की कल्पना और रचनात्मकता को प्रेरित करने के लिए डिजाइन किया गया है. इंडोर प्ले और एंटरटेनमेंट सेंटर दुनिया के प्रमुख मनोरंजन केंद्रों से प्रेरणा लेते हुए डिजाइन किया गया है. बच्चों के अनुकूल विशेषताओं का शानदार संयोजन यहां स्थित इंटरैक्टिव प्ले जोन में देखने को मिलेगा.

सॉमरसॉल्ट का उद्देश्य एक सुरक्षित, मजेदार और उत्तेजक वातावरण बनाना है जहां बच्चे सीख सकें और विकसित हो सकें जबकि माता-पिता आराम कर सकें और एक-दूसरे से जुड़ सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version