कोलकाता. कोलकाता नगर निगम के 135 नंबर वार्ड के पुराना बाजार की मरम्मत कर नए रूप से सजाया गया है. यहां पर लगाए गये बोर्ड पर अंग्रेजी व उर्दू में बांग्ला बाजार लिखा है. बांग्ला में नहीं लिखा होने को लेकर विरोधी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सवाल उठाया. रविवार को अपने एक्स हैंडल पर उन्होंने लिखा कि कोलकाता के महानागरिक ने अपनी पूर्व घोषणा के मुताबिक बंगाल के आधे लोगों को उर्दूभाषी बनाने की कोशिश निगम के माध्यम से शुरू कर दी है. अगर ऐसा नहीं है तो बांग्ला बाजार के साइन बोर्ड में बांग्ला भाषा क्यों नहीं है? वहां मोटे अक्षर में उर्दू झलक रहा है. यह मेयर के निर्देश के बिना संभव नहीं हो सकता है. उन्होंने लिखा कि साइन बोर्ड, बैनर, होर्डिंग में बांग्ला को प्रधानता दें. राज्य के 90 फीसदी लोग बांग्ला को ही प्रमुखता देते हैं. आप (मेयर) अपने धार्मिक सभा में उर्दू को प्रमुखता दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है