कोरोना : 20,745 लोग होम आइसोलेशन में

राज्य में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. गत चार दिन में कोरोना कोलकाता समेत राज्यभर में तीन मामले सामने आये हैं. हालांकि कोरोना के मामले में महाराष्ट्र स उत्तर प्रदेश व पंजाब की तुलना में बंगाल बेहतर स्थिति में है.

By Shaurya Punj | March 22, 2020 3:28 AM
an image

कोलकाता : राज्य में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. गत चार दिन में कोरोना कोलकाता समेत राज्यभर में तीन मामले सामने आये हैं. हालांकि कोरोना के मामले में महाराष्ट्र स उत्तर प्रदेश व पंजाब की तुलना में बंगाल बेहतर स्थिति में है. होम आइसोलेशन में रखे जानेवाले संदिग्धों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब तक विभिन्न कोरोना प्रभावित देशों से लौटे करीब 20 हजार 745 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. वहीं, शनिवार को कुल 19 लोगों विभिन्न अस्पतालों के आइसोलेशन में भर्ती कराये गये. अब तक कोरोना संदिग्ध 114 लोगों के नमूनों को संग्रह किया गया है. इनमें 109 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जबकि सात की रिपोर्ट अब तक नहीं आयी है.

आइसोलेशन वार्ड में बेडों की संख्या बढ़ी :

कोरोना से संक्रमित व संदिग्ध लोगों की चिकित्सा के लिए राज्यभर में बने आइसोलेशन वार्ड में बेडों की संख्या को 394 से बढ़ा कर 428 किया गया है.

आइडी में बेडों की संख्या बढ़ाने को लेकर बैठक :

बेलियाघाटा आइडी राज्य का एक मात्र अस्पताल है, जहां कोरोना वायरस (कोविड-19) की चिकित्सा व जांच की व्यवस्था है. कोरोना की चिकित्सा के लिए अस्पताल में तैयार आइसोलेशन वार्ड में 22 बेड की व्यवस्था है. लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के बाद अब आइसोलेशन वार्ड में बेडों की संख्या बढ़ा कर 100 की जायेगी. बेड की संख्या बढ़ाने जाने को लेकर शनिवार को आइडी अस्पताल में उच्चस्तरीय बैठक हुई, जहां सीटों की संख्या को बढ़ाये जाने को लेकर चर्चा हुई.

Exit mobile version