बंगाल में कोरोना ब्लास्ट, एक दिन में 440 कोरोना संक्रमित, 9500 के पार पहुंची संख्या
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना (Coronavirus) के केस लगातार बढ़ते जा रहे है. 10 जून को 343 नये लोग संक्रमित हुए थे, जबकि 17 लोगों की मौत हुई थी. अब पिछले 24 घंटे यानी गुरुवार (11.06.2020) को 440 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 10 लोगों की मौत हुई है. एक दिन में 209 लोग स्वस्थ भी हुए हैं.
कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना (Coronavirus) के केस लगातार बढ़ते जा रहे है. 10 जून को 343 नये लोग संक्रमित हुए थे, जबकि 17 लोगों की मौत हुई थी. अब पिछले 24 घंटे यानी गुरुवार (11.06.2020) को 440 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 10 लोगों की मौत हुई है. एक दिन में 209 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन (State health bulletin) में यह जानकारी दी गयी है.
बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक 9,768 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 442 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 3,988 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. ऐसे में अब कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ कर 5,338 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान में दावा किया गया है कि राज्य में स्वस्थ होने की दर बढ़कर 40.82 फीसदी पर पहुंच गयी है.
Also Read: गुरुदेव टैगोर और स्वामी विवेकानंद हैं आत्मनिर्भर भारत के प्ररेणास्त्रोत : प्रधानमंत्री
इसके अलावा 24 घंटे के दौरान 9, 522 लोगों के नमूने जांचे गये हैं. अब तक राज्य में कुल 3,06,941 लोगों के नमूने जांच हो चुके हैं. इनमें से महज 3.18 फीसदी लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. हालांकि, राज्य में संक्रमित होने की दर बढ़ती जा रही है.
बहरहाल एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) का दावा है कि सैंपल जांच की संख्या बढ़ायी जा रही है. इसलिए कोराेना संक्रमित (Corona infection) होने की दर भी बढ़ रही है. राज्य भर में गुरुवार (11.06.2020) तक 18,671 लोग कोरेंटिन सेंटर एवं 1,56,392 लोग होम कोरेंटिन में हैं.
इन जिलों में हुई मौत
पिछले 24 घंटे में राजधानी कोलकाता में 4 लोगों की मौत हुई है, जबकि 117 लोग संक्रमित हुए हैं. वहीं हावड़ा में दो, उत्तर 24 परगना जिले में दो, दक्षिण 24 परगना में दो लोगों की मौत हुई है.
Posted By : Samir ranjan.