Corona Effect : हावड़ा में खाद्य सामग्री की कालाबाजारी बढ़ी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हिदायत के बावजूद राज्य के कई जिलों में कच्चे अनाजों की कालाबाज़ारी जोरों पर है. हावड़ा के कालीबाबू बाजार, शिवपुर बाजार, फज़ीर बाजार, उत्तर हावड़ा के हरोगंज बाजार सहित अन्य बाजारों में जमकर कालाबाजारी हो रही है. दुकानदार भारी मुनाफा कमा रहे हैं.

By Pritish Sahay | March 27, 2020 4:38 AM

हावड़ा : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हिदायत के बावजूद राज्य के कई जिलों में कच्चे अनाजों की कालाबाज़ारी जोरों पर है. हावड़ा के कालीबाबू बाजार, शिवपुर बाजार, फज़ीर बाजार, उत्तर हावड़ा के हरोगंज बाजार सहित अन्य बाजारों में जमकर कालाबाजारी हो रही है. दुकानदार भारी मुनाफा कमा रहे हैं. आटा 24 रुपये प्रतिकिलो था. अब वह 35 से 40 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है. सब्जियों की कीमतों में भी भारी उछाल आया है. वजह यह है कि लॉकडाउन के चलते लोग जरूरत से अधिक सामान खरीद रहे हैं. इसका फायदा दुकानदार उठा रहे है.

सब्जी दाम (“) (प्रति िक.ग्रा)

आलू 20 से 25

टमाटर 40

बैंगन 50 से 60

परवल 60 से 70

भिंडी 60 से 70

झींगा 60 से 70

सहजन 120 से 140

कटहल 55 से 60

नेनुआ 60 से 70

लौकी 40

फूल/ पत्ता गोभी 30/पीस

खीरा 40

फल दाम (प्रति िक.ग्रा)

फलों के दाम कुछ इस तरह से रहे

सेब 120-150

केला 5/पीस

मौसमी 15/पीस

अमरूद 80

नारंगी 15/पीस

अनार 140-150

पपीता 50-60

अंगूर 120-130

कच्चा आम 120-150

कालाबाजारी रोकने के लिए नपा के वाइस चेयरमैन ने चलाया अभियान

हुगली. कालाबाजारी रोकने के लिए तारकेश्वर नगरपालिका के वाइस चेयरमैन उत्तम कुंडू ने तारकेश्वर के बाजारों में अभियान चलाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में लोगों के हितों को देखते हुए नये सिरे से 21 दिन व्यापी लॉकडाउन का एलान किया है. इतने दिनों तक घरो में रहने की खबर फैलते ही लोग हुगली जिले के विभिन्न बाजारों में दुकनदार सामान का दाम बढ़ा दिये. आवश्यक सामान लेने की होड़ में कालाबाजारी और मुनाफाखोरी का बाजार गर्म हो गया. होने पर तारकेश्वर के विभिन्न बाजारों में सब्जी, मछली सहित अन्य चीजों के दामों में दुकानदारों ने बढ़ोतरी कर दी.

इस बात की जानकारी मिलते ही वाइस चेयरमैन उत्तम कुंडू ने इसके खिलाफ अभियान चलाया. दुकानदारों को सचेत किया कि अगर कालाबाजारी करते हुए पकड़ा गया, तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. इसके साथ ही बाजारों में उन्होंने मास्क वितरण किया तथा हैंड सैनिटाइजर से लोगों का हाथ साफ करवाया. इसके बाद खरीद-बिक्री करने का निर्देश दिया. आमतला बाजार तारकेश्वर नगर पालिका बाजार और थाना रोड में सर्वाधिक मास्क का वितरण किया गया. उन्होंने पांच से अधिक लोगों को एक जगह पर जमा होने पर मना किया है. साथ ही भरोसा दिया है कि किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी. बस झुंड में नहीं रहें और आवश्यक सावधानी बरतें.

Next Article

Exit mobile version