profilePicture

Corona Pandemic : Covid-19 केंद्रीय टीम विवाद के बीच टीम के सदस्यों ने कोलकाता में अस्पताल व अन्य केंद्र का किया निरीक्षण

Covid-19 की केंद्रीय टीम ने गुरुवार को नगर के एम आर बांगुर अस्पताल और उत्तरी 24 परगना जिले के राजारहाट क्षेत्र स्थित एक केंद्र का दौरा किया, ताकि कोविड-19 (Covid-19) से निपटने के लिए राज्य की तैयारियों का जायजा लिया जा सके. कोरोना वायरस (Coronavirus) से लड़ने में राज्य की तैयारियों को देखने के लिए केंद्र की दो टीमें पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं.

By Panchayatnama | April 23, 2020 6:42 PM
an image

कोलकाता : Covid-19 की केंद्रीय टीम ने गुरुवार को नगर के एम आर बांगुर अस्पताल और उत्तरी 24 परगना जिले के राजारहाट क्षेत्र स्थित एक केंद्र का दौरा किया, ताकि कोविड-19 (Covid-19) से निपटने के लिए राज्य की तैयारियों का जायजा लिया जा सके. कोरोना वायरस (Coronavirus) से लड़ने में राज्य की तैयारियों को देखने के लिए केंद्र की दो टीमें पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं.

Also Read: Corona Pandemic : जानिए, ममता बनर्जी ने क्यों कहा कि मुझे हो जाये कोरोना

कोलकाता में मौजूद अंतर मंत्रालयी टीम (IMCT) ने बुधवार को राज्य सरकार से इस बारे में विस्तृत ब्योरा मांगा था कि राज्य में परीक्षण जांच का पर्याप्त स्तर क्या है. साथ ही ऑक्सीजन, आईसीयू बिस्तर तथा वेंटीलेटर की पर्याप्त संख्या की क्या स्थिति है. इस संबंध में अधिकारी ने बताया कि रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ नौकरशाह अपूर्ब चंद्र के नेतृत्व वाली केंद्रीय टीम ने उत्तरी 24 परगना में राजरहाट स्थित पृथक केंद्र का दौरा किया. टीम करीब एक घंटे तक वहां रही. बाद में दोपहर बाद उस टीम ने कोलकाता के एम आर बांगुर अस्पताल का दौरा किया, जहां कई कोरोना संक्रमित भर्ती हैं.

Also Read:
विदेशों में बसे बंगाली डॉक्टरों ने ममता दीदी को लिखा पत्र, बंगाल में कोविड-19 की कम जांच व आंकड़े में फेरबदल पर जतायी चिंता

समाचार एजेंसी को एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘पृथक केंद्र और अस्पताल, दोनों स्थानों पर केंद्रीय टीम ने डॉक्टरों तथा अधिकारियों से बातचीत की तथा ब्योरे पर गौर किया. टीम के सदस्यों ने यह भी पूछा कि वहां स्वास्थ्य कर्मियों के सामने कोई समस्या भी है.” मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी विनीत जोशी के नेतृत्व में उत्तर बंगाल की टीम ने जलपाईगुड़ी जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों से मुलाकात की और स्थिति का जायजा लिया.

इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने राज्य में केंद्रीय टीम भेजने की निंदा की थी और आरोप लगाया था कि राज्य को खराब जांच किट भेजी गयी. कोरोना वायरस की स्थिति के आकलन के लिए राज्य में दो केंद्रीय टीम भेजने पर केंद्र और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच वाकयुद्ध चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version