कोलकाता में फिर कोरोना की दहशत, एक सप्ताह में 5 संक्रमित

कोरोना के साथ-साथ स्क्रब टाइफस से भी खौफ बढ़ रहा है. कोलकाता समेत उत्तर और दक्षिण 24 परगना, मालदह, मुर्शिदाबाद, नदिया के ग्रामीण इलाकों में स्क्रब टाइफस का प्रकोप बढ़ रहा है. पिछले तीन महीनों में दक्षिण 24 परगना में औसतन 100 लोग संक्रमित हुए हैं.कोरोना के साथ-साथ स्क्रब टाइफस से भी खौफ बढ़ रहा है. कोलकाता समेत उत्तर और दक्षिण 24 परगना, मालदह, मुर्शिदाबाद, नदिया के ग्रामीण इलाकों में स्क्रब टाइफस का प्रकोप बढ़ रहा है. पिछले तीन महीनों में दक्षिण 24 परगना में औसतन 100 लोग संक्रमित हुए हैं.

By Shinki Singh | May 17, 2024 1:22 PM
an image

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में फिर एक बार कोरोना (Corona) ने दस्तक दे दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले एक सप्ताह में पांच लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये है. कई लोगों को अस्पताल में भर्ती भी किया गया है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र में कोविड मामलों की संख्या बढ़ने लगी है. इस बीच कोलकाता में भी एक नए कोविड का आतंक फैल रहा है.

एक सप्ताह में 5 लोग संक्रमित

मालूम हो कि पिछले एक हफ्ते में कोलकाता में पांच लोगों के शरीर में जानलेवा वायरस पाया गया है. इनमें से दो निजी अस्पताल में भर्ती हैं. बाकी लोग कोरोना पॉजिटिव हैं लेकिन वह अपने घर लौट चुके हैं. डाॅक्टरों का कहना है कि कोलकाता में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है. ऐसे में लोगों को फिर से कोरोना से सतर्क रहने की जानकारी दी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर लगातार लोगों को अलर्ट किया जा रहा है.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी के बदले सुर कहा, I.N.D.I‌.A गठबंधन की सरकार तृणमूल ही बनायेगी

देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार हुई है बढ़ोतरी

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. महाराष्ट्र में कोविड मामलों की संख्या 100 का आंकड़ा पार कर गई है. डॉक्टर के मुताबिक, कोविड वायरस का नया वेरिएंट केपी.2 फैल रहा है. इस नए वैरिएंट को ओमीक्रॉन प्रजाति की शाखा माना जा सकता है. पुणे और ठाणे में कोविड मामलों की संख्या बढ़ी है. विशेषज्ञों के मुताबिक, अगर 2020 की तरह गर्मी बढ़ी तो कोविड मामलों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. हालांकि, पहले की तरह गंभीर क्षति की संभावना बहुत कम है.

Amit Shah : अमित शाह ने कहा, सीएए को लेकर ममता बनर्जी कर रही हैं झूठा प्रचार

कोरोना के साथ-साथ स्क्रब टाइफस से भी बढ़ा खौफ

कोरोना के साथ-साथ स्क्रब टाइफस से भी खौफ बढ़ रहा है. कोलकाता समेत उत्तर और दक्षिण 24 परगना, मालदह, मुर्शिदाबाद, नदिया के ग्रामीण इलाकों में स्क्रब टाइफस का प्रकोप बढ़ रहा है. पिछले तीन महीनों में दक्षिण 24 परगना में औसतन 100 लोग संक्रमित हुए हैं. स्वास्थ्य भवन के आंकड़ों के अनुसार, पिछले तीन महीनों में राज्य में कम से कम 500 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं. कुल मिलाकर गर्मी बढ़ने से कई बीमारियों की समस्या बढ़ा रही हैं.

Amit Shah : अमित शाह का कटाक्ष, प्रधानमंत्री की योजनाओं का नाम बदलकर अपने नाम पर कर देती हैं ममता बनर्जी

Exit mobile version