बंगाल में फिर टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, एक दिन में 396 नये मामले, 10 लोगों की हुई मौत

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में हर रोज कोरोना (Coronavirus) का रिकॉर्ड टूट रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 396 नये मामले सामने आये हैं, जो एक दिन में सबसे ज्यादा है. इस दौरान 10 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. इन्हें लेकर राज्य में अब तक 335 लोगों की मौत हो चुकी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2020 10:07 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में हर रोज कोरोना (Coronavirus) का रिकॉर्ड टूट रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 396 नये मामले सामने आये हैं, जो एक दिन में सबसे ज्यादा है. इस दौरान 10 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. इन्हें लेकर राज्य में अब तक 335 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें 263 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई, जबकि 72 लोग कोरोना सह अन्य बीमारियों से जूझ रहे थे.

राज्य में अब तक 6,168 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ कर 3,423 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में 104 लोग स्वस्थ हुए हैं. इन्हें लेकर अब तक 2,410 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है. वहीं पिछले 24 घंटे में 9,495 नमूने जांचे गये हैं. इन्हें लेकर अब तक 2,22,726 नमूनों की जांच हो चुकी है. वहीं 17,804 कोरेंटिन में हैं, जबकि 1,46,538 होम कोरेंटिन में है.

Also Read: ग्रेटर मार्केट के नेताओं को भाजपा की नयी कमेटी में नहीं मिली जगह, नयी कमेटी में 5 हिंदी भाषियों को किया गया शामिल

कोलकाता ने भी तोड़ा रिकार्ड

कोलकाता में भी कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. ऐसा पहली बार हुआ जब रिकॉर्ड 116 नये मरीज पिछले 24 घंटे में मिले हैं. वहीं, राज्य में हुए 10 में से 8 मौत के मामले कोलकाता से हैं. इन्हें लेकर कोलकाता में अब तक 222 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें 52 लोगों की मौत को- मोरबिडिटी के कारण हुई है. यानी ये सभी कोरोना सह दूसरे किसी बीमारी से भी ग्रसित थे.

स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, महानगर में अब तक 2,295 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या अब बढ़ कर 1,103 हो गयी है और 970 लोग ठीक हो चुके हैं.

उत्तर 24 परगना में तेजी से फैल रहा है संक्रमण

उत्तर 24 परगना जिले में पिछले 24 घंटे में 74 लोग संक्रमित हुए हैं. जिले में अब तक 827 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं. अब तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में एक कोरोना पीड़ित व्यक्ति की मौत हुई. जिले में अब कोरोना के सक्रिय मामले बढ़ कर 480 हो गयी है.

Also Read: इंदौर से 1300 यात्रियों को लेकर बंगाल रवाना हुई श्रमिक स्पेशल ट्रेन, भाजपा ने सीएम ममता पर किया पलटवार

हावड़ा दूसरे स्थान पर

हावड़ा जिले में कोरोना पूरी तरह से फैल चुका है. कोलकाता के बाद सबसे अधिक लोग इस जिले में ही संक्रमित हुए हैं. जिले में अब तक 1,156 लोग संक्रमित हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 49 नये मरीज मिले हैं. अब तक 443 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 38 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें 5 लोगों की मौत को-मोरबिडिटी से हुई है.

हुगली में 38 मरीज मिले

संक्रमण के मामले में चौथे स्थान पर हुगली है. जिले में पिछले 24 घंटे में 38 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. अब तक 344 लोग संक्रमित हो चुके हैं. अब तक 162 लोग स्वस्थ हुए हैं. अब कोरोना के संक्रिय मरीजों के संख्या बढ़ कर 171 हो गयी है.

बीरभूम जिले में एक की मौत

बीरभूम जिले में भी काफी तेजी से महामारी फैल रहा है. पिछले 24 घंटे में एक व्यक्ति की मौत हुई, जबकि 166 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं अब तक 75 लोग ठीक हुए हैं.

Posted By : Samir ranjan.

Next Article

Exit mobile version