Loading election data...

Coronavirus Update: पश्चिम बंगाल में 2,949 नये मामले, 51 लोगों की मौत

कोरोना काल में राज्य की स्थिति लगतार बिगड़ती जा रही है. साप्ताहिक लॉकडाउन के बीच राज्य में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 2,949 नये मामले सामने आये हैं, जबकि 51 लोगों की मौत हुई है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना से कोलकाता में 20 एवं उत्तर 24 परगना में 19 लोगों की मौत हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2020 11:43 PM

कोलकाता : कोरोना काल में राज्य की स्थिति लगतार बिगड़ती जा रही है. साप्ताहिक लॉकडाउन के बीच राज्य में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 2,949 नये मामले सामने आये हैं, जबकि 51 लोगों की मौत हुई है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना से कोलकाता में 20 एवं उत्तर 24 परगना में 19 लोगों की मौत हुई है.

इन दोनों जिलों में 51 में से 39 लोगों ने जान गंवायी है. राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है. ज्ञात हो कि शुक्रवार को राज्य में 2,912 लोग संक्रमित हुए थे और 52 लोगों की मौत हुई थी. इन्हें लेकर राज्य में अब तक कुल 92,615 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

वहीं अब तक 2,005 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं राज्य में अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ कर 25,486 हो चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटे में 2,064 लोग स्वस्थ हुए हैं. इन्हें लेकर राज्य में अब तक 65,124 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. ज्ञात हो कि गुरुवार को 2,954 लोग संक्रमित हुए हैं. जो एक दिन का नया रिकॉर्ड था.

फिर लुढ़का रिकवरी रेटः

पिछले 24 घंटे में रिकवरी रेट में फिर गिरावट दर्ज की गयी है, जो 70.33 से घट कर 70.32 फीसदी हो चुकी है. वहीं संक्रमण दर बढ़ कर 8.58 फीसदी हो चुकी है. वहीं एक दिन में 25,148 नमूने जांचे गये हैं.

Next Article

Exit mobile version