Coronavirus : बंगाल में 24 घंटे में मिला 38 कोरोना पॉजिटिव केस, 20 की हुई मौत
पश्चिम बंगाल में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. रविवार शाम तक यहां पॉजिटिव हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 461 हो गयी है, हालांकि इनमें से 20 लोगों की मौत हुई है. 105 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. शनिवार तक मरने वालों की संख्या 18 थी. पिछले 24 घंटे में 38 लोग पॉजिटिव हुए हैं.
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. रविवार शाम तक यहां पॉजिटिव हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 461 हो गयी है, हालांकि इनमें से 20 लोगों की मौत हुई है. 105 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. शनिवार तक मरने वालों की संख्या 18 थी. पिछले 24 घंटे में 38 लोग पॉजिटिव हुए हैं. रविवार शाम राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है.
बताया गया है कि रविवार शाम तक पूरे राज्य में 21,288 लोग घरों में आइसोलेशन में हैं और राज्य सरकार ने उन पर निगरानी रखी है. 39,774 लोगों ने निगरानी पूरी कर ली है. 3,787 लोग विभिन्न अस्पतालों के आइसोलेशन में रखे गये हैं. 3,582 लोगों को अस्पतालों के आइसोलेशन में क्वॉरेंटाइन अवधि पूरा हो जाने के बाद घर भेज दिया गया है. इसके साथ ही शनिवार तक कुल 10,893 लोगों के सैंपल जांचे गये हैं.
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल सरकार पर कोरोना के आंकड़े छिपाने के आरोप लगातार लग रहे हैं. शुक्रवार को केंद्रीय अंतर मंत्रालयी टीम (IMCT) ने जब राज्य में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मरने वाले लोगों की पूरी संख्या मांगी थी, तब जाकर मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने शुक्रवार को स्वीकार किया था कि 57 ऐसे लोग विभिन्न अस्पतालों में मरे हैं, जो पॉजिटिव थे. हालांकि, इसमें से केवल 18 लोगों की मौत को राज्य सरकार ने आधिकारिक तौर पर कोरोना से हुई मौत माना है. बाकी 39 लोग अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे, जिसके कारण उनकी हालत गंभीर थी. राज्य सरकार ने जो बयान जारी किया है उसमें कहा गया है कि बाकी के 39 लोग मरने ही वाले थे कि उन्हें दुर्घटनाबस कोरोना हो गया, इसलिए उनकी मौत को कोरोना से हुई मौत नहीं माना जायेगा.