Coronavirus in Bengal : बंगाल में लगातार बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, मरीजों की संख्या साढ़े छह हजार के पार, 24 घंटे में 340 लोग संक्रमित

Coronavirus in Bengal : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना संक्रमण (Corona infection) लगातार फैलता जा रहा है. राज्य में एक से तीन जून के बीच 1007 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 28 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 340 नये मरीज मिले हैं, जबकि 10 लोगों की मौत हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2020 10:14 PM

Coronavirus in Bengal : कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना संक्रमण (Corona infection) लगातार फैलता जा रहा है. राज्य में एक से तीन जून के बीच 1007 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 28 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 340 नये मरीज मिले हैं, जबकि 10 लोगों की मौत हुई है.

बुलेटिन में दी गयी जानकारी के अनुसार, अब तक 6,508 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इसके साथ ही अब राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ कर 3,583 हो गयी है. वहीं पिछले 24 घंटे में 170 लोग स्वस्थ भी हुए है.

Also Read: कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का नाम बदला, अब होगा श्यामा प्रसाद मुखर्जी ट्रस्ट, केंद्रीय कैबिनेट की मिली मंजूरी

इन्हें लेकर अब तक 2,580 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं अब तक 345 लोगों की मौत हो गयी है. इनमें 273 लोग कोरोना से संक्रमित थे, जबकि 72 लोगों की मौत को-मोरबिडिटी यानी कोरोना के साथ अन्य बीमारियों से भी जूझ रहे थे.

पिछले 24 घंटे में 9,499 नमूने जांचे गये हैं. इन्हें लेकर 2,32,225 नमूनों की जांच हो चुकी है. वहीं अब 18,525 सरकारी कोरेंटिन सेंटर में हैं, जबकि एक लाख 48 हजार 287 होम कोरेंटिन में हैं.

कोलकाता में 99 नये मरीज मिले

कोलकाता में पिछले 24 घंटे में 99 नये मरीज मिले हैं. महानगर में इन्हें लेकर अब तक 2,394 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 7 लोगों की मौत हुई है. अब तक 177 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है, जबकि 52 लोग को-मोरबिडिटी से मरे. यानी कोलकाता में अब तक 229 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि पूरे राज्य में अब तक 345 लोगों की मौत हुई है.

Posted By : Samir ranjan.

Next Article

Exit mobile version