21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Lockdown: बंगाल में 24 घंटे के अंदर बढ़े कोरोना संक्रमण के 9 नये मामले, पीड़ितों की संख्या बढ़कर 51

पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान 14 लोग इससे पीड़ित हुए हैं. इसकी वजह से बंगाल में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 51 हो गयी है. बुधवार रात तक यह संख्या 42 थी. हालांकि राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस बारे में आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया गया है.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान 14 लोग इससे पीड़ित हुए हैं. इसकी वजह से बंगाल में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 51 हो गयी है. बुधवार रात तक यह संख्या 42 थी. हालांकि राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस बारे में आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया गया है.

दरअसल बुधवार को बेलघरिया के जेनिथ अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत हुई थी. उसकी रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव लिखा गया है लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि उसकी मौत कोरोना से नहीं हुई है, बल्कि निमोनिया से हुई है. उन्होंने मीडियाकर्मियों को चेतावनी दी थी कि बिना स्वास्थ्य विभाग के रिलीज के कोरोना से मौत अथवा संक्रमण की खबर ना चलायी जाए. इसके बाद से राज्य स्वास्थ्य विभाग ने नियमित हेल्थ बुलेटिन सीमित कर दिया है.

हालांकि नये संक्रमण के बारे में स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों की ओर से बताया गया है कि अपोलो अस्पताल में सात कोरोना पीड़ितों का इलाज चल रहा है. इसमें से एक ही परिवार के 2 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. ये कोलकाता के अम्हरस्ट स्ट्रीट थाना इलाके के रहने वाले हैं. एक और व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है जो साल्टलेक के रहने वाले हैं और बैंक में काम करते हैं. दो अन्य लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. इनमें से एक दक्षिण कोलकाता और एक मिदनापुर के रहने वाले हैं. इसके साथ ही दमदम के नागेरबाजार और सॉल्टलेक के निजी अस्पताल में भर्ती दो अन्य लोगों में भी संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है.

कमांड अस्पताल के जिस चिकित्सकीय अधिकारी में संक्रमण की पुष्टि हुई थी उसके ड्राइवर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है. इसके अलावा उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती 4 लोगों के नमूने जांच में पॉजिटिव पाये गये हैं. ये कोरोना की वजह से 2 दिन पहले ही दम तोड़ने वाली कलिमपोंग की महिला के परिजन हैं. मिदनापुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती और एक व्यक्ति के शरीर में कोरोना की पुष्टि हुई है. मिदनापुर का यह व्यक्ति दासपुर के एक संक्रमित युवक के संपर्क में आने से कोरोनो वायरस की चपेट में आया. दासपुर का रहने वाले यह युवक हाल में ही मुंबई से लौटा है.

उल्लेखनीय है कि राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 51 हो गयी है. जबकि 3 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. हालांकि बुधवार तक सात लोगों की मौत हुई है. लेकिन राज्य स्वास्थ्य विभाग में बुधवार देर रात जो रिलीज जारी की थी उसमें केवल तीन लोगों के मरने की पुष्टि की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें