Loading election data...

Coronavirus Outbreak: बंगाल में 12 नये मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 80, 3 लोग हुए ठीक

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि राज्य में 12 और लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही वर्तमान में 80 लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं. राज्य सचिवालय में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने वाली बनर्जी ने यह भी कहा कि ठीक होने के बाद तीन और लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

By AmleshNandan Sinha | April 9, 2020 6:57 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि राज्य में 12 और लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही वर्तमान में 80 लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं. राज्य सचिवालय में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने वाली बनर्जी ने यह भी कहा कि ठीक होने के बाद तीन और लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

Also Read: जब पार्षद खुद क्षेत्र को सैनेटाइज करने निकले तो लोगों ने अपने घर व आस-पास की सफाई पर दिया ध्यान

बनर्जी ने कहा, ‘कल (बुधवार को) राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 71 थी. आज तीन लोगों को छुट्टी मिल गयी लेकिन 12 नये मामले भी सामने आये. पश्चिम बंगाल में फिलहाल कुल 80 लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं.’ पश्चिम बंगाल में अब तक कुल 104 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से पांच की मौत हो गयी और 19 लोग उपचार से ठीक हो चुके हैं.

कलकत्ता हाईकोर्ट और अधीनस्थ अदालतों में कामकाज 30 अप्रैल तक निलंबित

कोविड-19 मामलों में बढ़ोत्तरी के मद्देनजर कलकत्ता उच्च न्यायालय और उसकी क्षेत्रीय पीठों का नियमित कामकाज 30 अप्रैल तक निलंबित रहेगा. एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. एक अधिसूचना में कहा गया कि मुख्य न्यायाधीश टीबीएन राधाकृष्णन ने महामारी के मद्देनजर मौजूदा स्थिति पर विचार करने के बाद यह फैसला किया. अधिसूचना में कहा गया है कि उच्च न्यायालय के साथ-सथ अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और जलपाईगुड़ी में इसकी क्षेत्रीय पीठ का नियमित कामकाज भी निलंबित रहेगा.

इसके अलावा, इसकी अधीनस्थ अदालतों में कामकाज बंद रहेगा. उच्च न्यायालय के महापंजीयक राय चट्टोपाध्याय ने कहा कि 9 और 30 अप्रैल के बीच, पांच दिन- 16, 21, 23, 28 और 30 अप्रैल को दो खंड पीठ और तीन एकल पीठ निर्धारित किये गये हैं, जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बेहद जरूरी मामलों की सुनवाई करेंगे.’ इससे पहले, मुख्य न्यायाधीश ने 24 मार्च को एक अधिसूचना के माध्यम से, 25 मार्च से 9 अप्रैल तक अदालतों में नियमित कामकाज को निलंबित कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version