कोलकाता : कोलकाता में बीते दस दिनों के दौरान डकैती और महिलाओं से छेड़छाड़ समेत विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में करीब 50 प्रतिशत की गिरावट आयी है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है. अधिकारी ने कहा कि कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बीच शहर में झपटमारी और जेबतराशी के मामले कम हो गये हैं.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने कहा, ‘अगर 18 मार्च से 28 मार्च के बीच दर्ज आपराधिक गतिविधियों की तुलना इस साल जनवरी और फरवरी से करें तो निश्चित रूप से कह सकते हैं कि अपराध की दर में 50 फीसदी तक की गिरावट आयी है.’
उन्होंने कहा, ‘हमने 18 मार्च से अधितकर सफेदपोश अपराध के मामले दर्ज किये हैं.’ अधिकारी ने कहा, ‘बीते 11 दिनों में विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज मामले 300 से अधिक नहीं हैं, जनवरी और फरवरी में संबंधित अवधि में 600 मामले दर्ज किये गये थे.’