पंडालों के सामने बारिश का पानी जमने पर पोर्टेबल पंप से निकाला जायेगा संवाददाता, हावड़ा दुर्गापूजा में बारिश की आशंका को देखते हुए हावड़ा नगर निगम ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए अतिरिक्त पंप की व्यवस्था की जा रही है. निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती ने बताया कि पूजा के दौरान बारिश होने पर पंडाल के सामने जमे हुए पानी को जल्द से निकालने की व्यवस्था की जा रही है. डॉ चक्रवर्ती ने कहा कि मध्य और उत्तर हावड़ा में कई बड़े पंडाल बनते हैं. यहां बारिश के बाद जलजमाव होता है. ऐसे में निगम कोई कोताही नहीं बरतना चाहता है. श्रद्धालुओं को पूजा मंडप तक आने में परेशानी नहीं हो, इसके लिए पोर्टेबल पंप तैयार रखे जायेंगे. पूजा आयोजक से खबर मिलते ही निगम के कर्मचारी पंप लेकर पहुंचेंगे और पानी को निकाल दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि पूजा आयोजकों से भी अपील की गयी है कि वह पंडाल के आसपास बने नालों में कूड़ा-कचरा नहीं फेंके. डॉ चक्रवर्ती ने बताया कि निगम के पास 60 से अधिक पंप हैं. नये पोर्टेबल पंप खरीदे गये हैं. दुर्गोत्सव में श्रद्धालुओं को जल-जमाव का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए निगम अलर्ट है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है