10 छंटाक जमीन पर भवन निर्माण के लिए निगम ने बिल्डिंग प्लान को दी मंजूरी

शुक्रवार को निगम में आयोजित मेयर इन काउंसिल की बैठक में यह निर्णय लिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 1:39 AM

मेयर इन काउंसिल की बैठक में लिया गया फैसला मेयर फिरहाद हकीम ने दी जानकारी कोलकाता. महानगर में पहली बार सबसे छोटी जमीन पर भवन निर्माण के लिए कोलकाता नगर निगम की ओर से बिल्डिंग प्लान को मंजूरी दी गयी है. शुक्रवार को निगम में आयोजित मेयर इन काउंसिल की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. यह जानकारी मेयर फिरहाद हकीम ने दी. उन्होंने बताया कि कोलकाता में पहली बार 10 छंटाक जमीन पर बिल्डिंग प्लान को मंजूरी दी गयी है. उन्होंने निगम में संवाददाताओं को बताया कि कोलकाता के 104 नंबर वार्ड के 226 नंबर मिडिल रो इलाके में 10 छंटाक जमीन पर भवन निर्माण के लिए बिल्डिंग प्लान को मंजूरी दी गयी है. इसलिए अब कोलकाता में किसी भी व्यक्ति को अवैध निर्माण करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर सभी तरह के कागजात सही रहे तो 15 दिनों के भीतर ही बिल्डिंग प्लान को मंजूरी दे दी जायेगी. अगर 15 दिनों में बिल्डिंग प्लान को मंजूरी नहीं मिलती है तो आवेदक उनसे आकर निगम में मुलाकात कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि एक स्पेशल केस के मद्देनजर उक्त बिल्डिंग प्लान को मंजूर किया गया है. उन्होंने कहा कि अब तीन कट्ठे तक की जमीन पर भी दो मंजिला इमारत बनायी जा सकती है. लेकिन इसे लागू किये जाने से पहले निगम के बिल्डिंग एक्ट में कुछ संशोधन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version