पार्किंग को लेकर निगम हुआ सख्त, पुलिस के साथ की बैठक

पार्किंग में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए हावड़ा नगर निगम अब सख्ती बरतने जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 1:01 AM

33 जगहों पर पार्किंग स्थल बनाने का लिया गया है फैसला

संवाददाता, हावड़ा

पार्किंग में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए हावड़ा नगर निगम अब सख्ती बरतने जा रहा है. निगम ने शहर के 33 जगहों पर पुलिस से ‘नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट’ लेकर पार्किंग स्थल बनाने का फैसला लिया है. नीलामी पद्धति से पार्किंग के लिए जगह दी जायेगी. जानकारी के अनुसार, निगम को पार्किंग से करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है. इसे रोकने के लिए पिछले दिनों ही निगम अधिकारियों और पुलिस के बीच एक बैठक हुई है. इस बारे में पूछे जाने पर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती ने बताया कि पार्किंग में राजस्व का नुकसान होने पर एक बैठक की गयी थी. इस बैठक में शहर में कुल 33 पार्किंग स्थल बनाने का फैसला लिया गया है. नीलामी प्रकिया से पार्किंग का जिम्मा कंपनी को दिया जायेगा.

नीलामी में भाग लेने के लिए मूल रूप से दो मापदंड तय किये हैं. जिन कंपनियों के पास पार्किंग में तीन साल का अनुभव है, उन्हें पहले मौका दिया जायेगा और जो कंपनी नीलामी की राशि देने में सक्षम है उन्हें भी मौका मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version