Loading election data...

दुर्गोत्सव में बारिश से निबटने की तैयारी में जुटा नगर निगम

निकासी के लिए 400 से अधिक पोर्टेबल पंप को तैयार रखा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 1:07 AM

कोलकाता. मौसम विभाग ने इस वर्ष दुर्गापूजा के दौरान महानगर में भारी बारिश की आशंका जतायी है. इसके मद्देनजर कोलकाता नगर निगम ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. पूजा के दौरान निगम के सभी ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. एक आला अधिकारी ने बताया कि पूजा के दौरान कोलकाता में भारी बारिश होने पर जलजमाव से निबटने की तैयारी में निगम जुट गया है. सभी बोरो को अलर्ट कर दिया गया है. निकासी के लिए 400 से अधिक पोर्टेबल पंप को तैयार रखा गया है. साथी ही महानगर के बड़े पूजा पंडालों की सूची भी तैयार कर ली गयी है. उक्त पंडालों के आसपास निकासी व्यवस्था पर विशेष जोर दिया जायेगा. निगम के पार्क एंड स्क्वायर विभाग के कर्मियों को भी सचेत कर दिया गया है. दुर्गापूजा के दौरान निगम में कंट्रोल रूम भी खुला रखा जायेगा, ताकि किसी आपात स्थिति से निपटा जा सके. सूत्रों के अनुसार, जल निकासी के लिए बोरो स्तर पर टीम को तैनात रखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version