हरियाणा की एक कंपनी को सौंपा जा सकता है दायित्व
संवाददाता, कोलकाता.
महानगर झुकी इमारतों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. बाघा जतिन इलाके में झुकी हुई एक इमारत के ढहने के बाद से ही कोलकाता में कुछ और झुकी इमारतों के बारे में पता चला है. इन इमारतों को सीधा करने के लिए कोलकाता नगर निगम कुछ प्रतिष्ठित और अनुभवी कंपनियों को सूचीबद्ध करेगा. इन कंपनियों द्वारा ही महानगर में झुकी हुईं इमारतों को सीधा कराया जायेगा. ऐसे में निगम की ओर से एक टेंडर जारी किया गया है.
फिलहाल हरियाणा की कंपनी आरबीएआर हाउस लिफ्टिंग सर्विसेज की ओर से टेंडर के लिए आवेदन किया है. बता दें कि कंपनी के एक प्रमुख अधिकारी ने हाल ही में मेयर फिरहाद हकीम के साथ बैठक की थी. अब हरियाणा स्थित यह कंपनी सोमवार को निगम के मेयर इन काउंसिल की बैठक में निविदा के लिए दस्तावेज प्रस्तुत करेगी. इसके बाद कंपनी के डॉक्यूमेंट की जांच के बाद कोलकाता में इमारतों को सीधा करने का काम इसे सौंपा जा सकता है.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलकाता नगर निगम ने इस कंपनी से बाघा जतिन सहित कोलकाता की कई झुकी इमारतों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है. सोमवार को आरबीएआर के प्रमुख रामेश्वर सिसोदिया निगम के डायरेक्टर जनरल (डीजी) बिल्डिंग से मुलाकात कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है