भारतीय कौशल विकास निगम इंटरनेशनल ने शुरू की विशेष पहल

इस पहल का प्रमुख उद्देश्य शिक्षा को कार्यक्षेत्र की आवश्यकताओं के अनुरूप बनाना है

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 12:30 AM

कोलकाता. केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय भारतीय कौशल विकास निगम इंटरनेशनल (एनएसडीसी इंटरनेशनल) और फिजिक्सवाला ने मिलकर एक पहल शुरू की है, जिसे भारत इनोवेशन ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड (बिग) के नाम से जाना जायेगा. इस पहल का प्रमुख उद्देश्य शिक्षा को कार्यक्षेत्र की आवश्यकताओं के अनुरूप बनाना है, ताकि शिक्षा और रोजगार के बीच की दूरी को कम किया जा सके. बिग का लक्ष्य अलग-अलग उम्र और जरूरतों वाले लोगों को सीखने के मौके देना है. इस अवसर पर वेद मणि तिवारी, सीईओ, एनएसडीसी और एमडी, एनएसडीसी इंटरनेशनल ने कहा कि फिजिक्सवाला के साथ हमारी यह साझेदारी शिक्षा और उद्योग की जरूरतों को जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम है. भारत इनोवेशन ग्लोबल (बिग) पहल लाखों छात्रों को भविष्य की नौकरियों के लिए जरूरी कौशल देकर सक्षम बनायेगी. अलख पांडे, संस्थापक और सीईओ, फिजिक्सवाला (पीडब्लू) ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि शिक्षा कोई स्थिर समाधान नहीं है, यह एक बदलती यात्रा है जिसमें साथ मिलकर काम करने, नये विचारों और बदलने की क्षमता की जरूरत होती है.

एनएसडीसीआइ के साथ बिग के जरिए हमारी साझेदारी शिक्षा को ज्यादा समावेशी बनाने की ओर एक कदम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version